चित्तौड़गढ़. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा रविवार को अल्प प्रवास पर चित्तौड़गढ़ (BJYM state president in Chittorgarh) पहुंचे, जहां निंबाहेड़ा रोड पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सूबे के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना (Targeting CM Ashok Gehlot) साधा. साथ ही सीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम उन वादों को भूल गए हैं, जो कभी वोटों के लिए उन्होंने प्रदेश के युवाओं से किया था.
आगे उन्होंने सीएम गहलोत को चुनावी घोषणापत्र की याद दिखाते हुए कहा कि आज भी प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं. उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया गया था, लेकिन 4 साल के दौरान महज 200000 बेरोजगारों को भत्ता (politics on unemployment) दिया गया है, जो वास्तव में जनता और खासकर युवा से छलावा है.
सूचना के अधिकार के तहत युवा संबल योजना के अंतर्गत दी गई जानकारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में 17 लाख 38750 पंजीकृत बेरोजगार है. जबकि हकीकत में यह संख्या कई गुना है. उन्होंने सवाल किया कि जब बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई तो फिर 200000 युवाओं तक ही यह क्यों सीमित रही. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री से घोषणापत्र के अनुरुप लोगों को रोजगार दिए जाने की बात कही.