चित्तौड़गढ़. कनेरा मंडल में भारतीय जनता पार्टी के 41वां स्थापना दिवस मनाया गया. पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में गम्भीरी नदी के उदगम स्थल पर स्थित गांव चोलनी के महादेव मंदिर प्रांगण में समारोह रखा गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने पार्टी के अभियान संगठन आपके द्वार- ‘बूथ समिति संवाद‘ की बूथ स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी.
जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने स्थापना दिवस के प्रसंग पर पार्टी की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के सफर पर विचार व्यक्त किए. निम्बाहेड़ा भाजपा के उपाध्यक्ष देवकरण समदानी विशेष अतिथि थे. बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड ने किया, जबकि आभार महामंत्री गीतालाल धाकड़ ने व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर 21 लाख रुपए के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार
बैठक के दौरान कार्यक्रम प्रायोजक मनोहर धाकड़ (सरसी) का दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया गया. मण्डल महामंत्री शिवलाल धाकड़, बाबूलाल भील, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्यारचन्द धाकड़ सहित मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ संयोजक, प्रभारी सहित विशेष आमंत्रित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.