चित्तौड़गढ़. राजस्थान सरकार ने 1 फरवरी से बिजली दरों में वृद्धि की है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इकाई ने मंगलवार शाम को इसका विरोध किया. बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन देकर बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से फरवरी माह से बिजली की दरों में 95 पैसे की वृद्धि की थी. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने की मांग की. साथ ही महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- चितौड़गढ़: घर से भागकर की कोर्ट मैरिज, अधिवक्ता ने फर्जी नोटरी देकर हड़प लिए 30 हजार रुपये
इस ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रति यूनिट 95 पैसे बढ़ने से उपभोक्ता के आलावा 115 रुपये फिक्स चार्ज भी बढ़ गया है. इससे आम आदमी का बजट भी बढ़ गया है और आर्थिक भार भी बढ़ेगा. प्रदर्शन में भाजपा के जिला और नगर मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए थे.