ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस ने नामांकन वापस लिया...भाजपा के सुरेश के सिर जिला प्रमुख का ताज - rajasthan latest hindi news

जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहेगी. पार्टी के सुरेश धाकड़ जिला परिषद की कमान संभालने जा रहे हैं. कांग्रेस द्वारा नाम वापसी के साथ की सुरेश धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया.

BJP Suresh dhakar Elected unopposed as zila pramukh,Chittorgarh news
सुरेश धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहेगी. पार्टी के सुरेश धाकड़ जिला परिषद की कमान संभालने जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी ने तय समयावधि में नामांकन वापस ले लिया, इससे सुरेश धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 21 सदस्य निर्वाचित होकर आए, वहीं कांग्रेस का आंकड़ा चार सदस्यों पर सिमट गया. पार्टी की ओर से पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की उदयपुर में बाड़ाबंदी की गई थी. जिला प्रमुख पद की दौड़ में सुरेश जाखड़ के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह बडोली और डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट चल रहे थे. सांसद सीपी जोशी सहित प्रमुख नेताओं की सहमति के बाद देर रात सुरेश धाकड़ का नाम तय हो गया.

जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहेगी.

पढ़ें: Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

सुबह धाकड़ ने भाजपा के जिला चुनाव पर्यवेक्षक दामोदर अग्रवाल, सांसद सीपी जोशी आदि के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया. उधर, कांग्रेस की ओर से जीनल सुखवाल द्वारा नामांकन पत्र पेश करने के साथ ही मतदान होना तय माना जा रहा था. लेकिन, नाम वापसी की समयावधि के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जीनल ने अपना नामांकन पत्र उठा लिया. इसके साथ ही मैदान में भाजपा के धाकड़ ही रह गए. दोपहर 1 बजे बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. जैसे ही कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए. इससे पहले धाकड़ और जिला परिषद सदस्य डॉ. ताराचंद मेघवाल को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई.

पढ़ें: पंचायत चुनाव: रोमांचक बना बाड़मेर जिला प्रमुख का चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्रॉस वोटिंग के भरोसे

इसके बाद धाकड़ ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. सांसद जोशी ने कहा कि यह लोगों की पार्टी के प्रति विश्वास की जीत है. हमें भी इतनी सीटों का विश्वास नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का नतीजा रहा कि हमें अपेक्षाओं से भी कई अधिक सीटों के साथ जनता ने फिर से जिला परिषद में बहुमत के साथ भेजा.

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहेगी. पार्टी के सुरेश धाकड़ जिला परिषद की कमान संभालने जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी ने तय समयावधि में नामांकन वापस ले लिया, इससे सुरेश धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 21 सदस्य निर्वाचित होकर आए, वहीं कांग्रेस का आंकड़ा चार सदस्यों पर सिमट गया. पार्टी की ओर से पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की उदयपुर में बाड़ाबंदी की गई थी. जिला प्रमुख पद की दौड़ में सुरेश जाखड़ के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह बडोली और डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट चल रहे थे. सांसद सीपी जोशी सहित प्रमुख नेताओं की सहमति के बाद देर रात सुरेश धाकड़ का नाम तय हो गया.

जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बरकरार रहेगी.

पढ़ें: Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

सुबह धाकड़ ने भाजपा के जिला चुनाव पर्यवेक्षक दामोदर अग्रवाल, सांसद सीपी जोशी आदि के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया. उधर, कांग्रेस की ओर से जीनल सुखवाल द्वारा नामांकन पत्र पेश करने के साथ ही मतदान होना तय माना जा रहा था. लेकिन, नाम वापसी की समयावधि के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जीनल ने अपना नामांकन पत्र उठा लिया. इसके साथ ही मैदान में भाजपा के धाकड़ ही रह गए. दोपहर 1 बजे बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने धाकड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. जैसे ही कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए. इससे पहले धाकड़ और जिला परिषद सदस्य डॉ. ताराचंद मेघवाल को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाई.

पढ़ें: पंचायत चुनाव: रोमांचक बना बाड़मेर जिला प्रमुख का चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्रॉस वोटिंग के भरोसे

इसके बाद धाकड़ ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. सांसद जोशी ने कहा कि यह लोगों की पार्टी के प्रति विश्वास की जीत है. हमें भी इतनी सीटों का विश्वास नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों का नतीजा रहा कि हमें अपेक्षाओं से भी कई अधिक सीटों के साथ जनता ने फिर से जिला परिषद में बहुमत के साथ भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.