ETV Bharat / state

Chittorgarh Murder Case : बंटी हत्याकांड में आरोपियों की हुई पहचान, 3 मददगार गिरफ्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता के बेटे बंटी की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपियों की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Chittorgarh Murder Case
3 मददगार गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 10:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कस्बे के बहुचर्चित बंटी उर्फ विकास आंजना हत्याकांड के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है. वहीं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. जबकि मददगार के रूप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या का मोटिव मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होने की संभावना है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को केसुंदा छोटी सादड़ी निवासी 25 वर्षीय विकास उर्फ बंटी आंजना की हत्या के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले के इन्वेस्टिगेशन के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी है. अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को नामजद किया गया.

पढ़ें : Murder in Chhitaurgarh : बीजेपी नेता के बेटे को बीच सड़क मारी 8 गोलियां, मंत्री आंजना के खिलाफ मामला दर्ज

मंदसौर जिले के अजय पाल, सुरेश जाट और कृष्ण पाल उर्फ कान्हा सिसोदिया के साथ चौथे आरोपी के रूप में निंबाहेड़ा निवासी कान्हा भील को चिन्हित किया गया है. इनकी तलाश में मंदसौर सहित उनके संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है और मंदसौर पुलिस की मदद ली गई है, जिनका हमें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. उनके बारे में कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा.

मामले की पड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को कुछ स्थानीय लोगों ने मदद की थी. इनमें निंबाहेड़ा निवासी कमल सिंह ने आरोपियों को दो बाइक उपलब्ध कराई थी. वहीं, मंदसौर निवासी राहुल सूर्यवंशी ने घटना के बाद आरोपियों को एक होटल में पनाह देने में शामिल था, जबकि प्रभु लाल जाट विकास के संबंध में आरोपियों तक सूचनाएं पहुंचाने के साथ इस पूरी वारदात में शामिल था.

तीनों को षड्यंत्र में शामिल मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मोटिव से संबंधित एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल इन लोगों से पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन असली कारण मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष दल का भी गठन किया गया है जो कि लगातार उनके संबंध में सूचनाओं को संकलित कर रहा है.

आपको बता दें कि विकास की दिनदहाड़े जेल के पास अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और उनके भांजे छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उपप्रधान विक्रम आंजना के खिलाफ परिवाद पेश किया था. हालांकि, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सहकारिता मंत्री और उनके भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया. वहीं, भाजपा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मैदान में डटी हुई हैं.

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा कस्बे के बहुचर्चित बंटी उर्फ विकास आंजना हत्याकांड के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है. वहीं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. जबकि मददगार के रूप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या का मोटिव मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होने की संभावना है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को केसुंदा छोटी सादड़ी निवासी 25 वर्षीय विकास उर्फ बंटी आंजना की हत्या के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले के इन्वेस्टिगेशन के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी है. अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को नामजद किया गया.

पढ़ें : Murder in Chhitaurgarh : बीजेपी नेता के बेटे को बीच सड़क मारी 8 गोलियां, मंत्री आंजना के खिलाफ मामला दर्ज

मंदसौर जिले के अजय पाल, सुरेश जाट और कृष्ण पाल उर्फ कान्हा सिसोदिया के साथ चौथे आरोपी के रूप में निंबाहेड़ा निवासी कान्हा भील को चिन्हित किया गया है. इनकी तलाश में मंदसौर सहित उनके संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है और मंदसौर पुलिस की मदद ली गई है, जिनका हमें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. उनके बारे में कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा.

मामले की पड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को कुछ स्थानीय लोगों ने मदद की थी. इनमें निंबाहेड़ा निवासी कमल सिंह ने आरोपियों को दो बाइक उपलब्ध कराई थी. वहीं, मंदसौर निवासी राहुल सूर्यवंशी ने घटना के बाद आरोपियों को एक होटल में पनाह देने में शामिल था, जबकि प्रभु लाल जाट विकास के संबंध में आरोपियों तक सूचनाएं पहुंचाने के साथ इस पूरी वारदात में शामिल था.

तीनों को षड्यंत्र में शामिल मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मोटिव से संबंधित एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल इन लोगों से पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन असली कारण मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष दल का भी गठन किया गया है जो कि लगातार उनके संबंध में सूचनाओं को संकलित कर रहा है.

आपको बता दें कि विकास की दिनदहाड़े जेल के पास अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और उनके भांजे छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उपप्रधान विक्रम आंजना के खिलाफ परिवाद पेश किया था. हालांकि, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सहकारिता मंत्री और उनके भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया. वहीं, भाजपा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मैदान में डटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.