ETV Bharat / state

अब घर बैठे शराब की दुकानों के लिए लगा सकेंगे बोली, बुधवार से शुरू होगा ऑनलाइन प्रोसेस - rajasthan latest hindi news

आबकारी विभाग की नई नीति के तहत चित्तौड़गढ जिले में 3 मार्च से शराब की दुकानों के लिये ऑनलाइन बोली लगाने का कार्य शुरू होगा. हालांकि, इस नीति के प्रति ठेकेदारों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, विभाग की ओर से आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग घर बैठे ही शराब की दुकानों के लिए बोली में भाग ले सकेंगे. इससे पूर्व आबकारी महकमा लॉटरी सिस्टम से दुकान आंवटन करता आया है और इसके लिए भारी बन्दोबस्त करने पड़ते थे.

online lottery for liquor shops in Chittorgarh , Chittorgarh latest hindi news
अब घर बैठे शराब की दुकानों के लिए लगा सकेंगे बोली....
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. आबकारी विभाग की नई नीति के तहत चित्तौड़गढ जिले में 3 मार्च से शराब की दुकानों के लिये ऑनलाइन बोली लगाने का कार्य शुरू होगा. हालांकि, इस नीति के प्रति ठेकेदारों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, विभाग की ओर से आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग घर बैठे ही शराब की दुकानों के लिए बोली में भाग ले सकेंगे. इससे पूर्व आबकारी महकमा लॉटरी सिस्टम से दुकान आंवटन करता आया है और इसके लिए भारी बन्दोबस्त करने पड़ते थे.

शराब की दुकानों के लिये ऑनलाइन बोली लगाने का कार्य बुधवार से होगा शुरू...

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष जारी आबकारी नीति के तहत दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. चित्तौड़गढ़ जिले में शराब की कुल 226 कम्पोजिट दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके तहत आवेदन कम आने पर तय तिथि को 10 दिवस के लिये बढ़ा दिया गया. पिछले वर्ष कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में आंवटित दुकानों को ठेकेदारों को नुकसान झेलना पड़ा था. इसके बाद राज्य सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिये आबकारी नीति में संशोधन करते हुए इस वर्ष ऑनलाइन बोली लगाने का प्रावधान किया गया. इसमें ठेकेदारों के कम रूझान को देखते हुए पुनः राशि में रियायत देकर आवेदन की तिथि बढाई गई. पूर्व के वर्षों में लॉटरी प्रक्रिया में हर वर्ग शामिल हो रहा था, लेकिन इस बार ऑनलाइन बोली के चलते बड़े ठेकेदार ही मैदान में उतरेंगे.

पढ़ें: जयपुर: जेपी नड्डा ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

इधर, आबकारी विभाग की ओर से ऑनलाइन बोली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. चितौड़गढ़ जिले की 226 दुकानों के लिए पांच चरणों मे ऑनलाइन बोली लगेगी, जिसकी शुरुवात बुधवार से होगी. पहले चरण में बुधवार को जिले की 48 दुकानें शामिल है. जानकारी मिली है कि आबकारी महकमें की और से चित्तौड़गढ़ जिले में 3, 4, 5, 9 व 10 मार्च को दुकानों की नीलामी होगी. बताया जा रहा है ऑनलाइन बोली में भाग लेने के लिए एक आवेदक को 50 हजार रुपये जमा कराने होंगे. वहीं, जिला आबकारी रेखा माथुर, सहायक आबकारी अधिकारी धनेश खटीक सहित अन्य स्टाफ विभागीय निर्देशों की पालना में दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं.

चित्तौड़गढ़. आबकारी विभाग की नई नीति के तहत चित्तौड़गढ जिले में 3 मार्च से शराब की दुकानों के लिये ऑनलाइन बोली लगाने का कार्य शुरू होगा. हालांकि, इस नीति के प्रति ठेकेदारों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, विभाग की ओर से आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई है. बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग घर बैठे ही शराब की दुकानों के लिए बोली में भाग ले सकेंगे. इससे पूर्व आबकारी महकमा लॉटरी सिस्टम से दुकान आंवटन करता आया है और इसके लिए भारी बन्दोबस्त करने पड़ते थे.

शराब की दुकानों के लिये ऑनलाइन बोली लगाने का कार्य बुधवार से होगा शुरू...

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष जारी आबकारी नीति के तहत दुकानों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है. चित्तौड़गढ़ जिले में शराब की कुल 226 कम्पोजिट दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके तहत आवेदन कम आने पर तय तिथि को 10 दिवस के लिये बढ़ा दिया गया. पिछले वर्ष कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में आंवटित दुकानों को ठेकेदारों को नुकसान झेलना पड़ा था. इसके बाद राज्य सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिये आबकारी नीति में संशोधन करते हुए इस वर्ष ऑनलाइन बोली लगाने का प्रावधान किया गया. इसमें ठेकेदारों के कम रूझान को देखते हुए पुनः राशि में रियायत देकर आवेदन की तिथि बढाई गई. पूर्व के वर्षों में लॉटरी प्रक्रिया में हर वर्ग शामिल हो रहा था, लेकिन इस बार ऑनलाइन बोली के चलते बड़े ठेकेदार ही मैदान में उतरेंगे.

पढ़ें: जयपुर: जेपी नड्डा ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

इधर, आबकारी विभाग की ओर से ऑनलाइन बोली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. चितौड़गढ़ जिले की 226 दुकानों के लिए पांच चरणों मे ऑनलाइन बोली लगेगी, जिसकी शुरुवात बुधवार से होगी. पहले चरण में बुधवार को जिले की 48 दुकानें शामिल है. जानकारी मिली है कि आबकारी महकमें की और से चित्तौड़गढ़ जिले में 3, 4, 5, 9 व 10 मार्च को दुकानों की नीलामी होगी. बताया जा रहा है ऑनलाइन बोली में भाग लेने के लिए एक आवेदक को 50 हजार रुपये जमा कराने होंगे. वहीं, जिला आबकारी रेखा माथुर, सहायक आबकारी अधिकारी धनेश खटीक सहित अन्य स्टाफ विभागीय निर्देशों की पालना में दुकानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.