चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के मामले फिर से सामने आ रहे हैं. हालांकि इसका टीका भी आ गया है लेकिन सामाजिक संगठन आयुर्वेदिक तरीके से भी लोगों को इससे बचाने के प्रयास कर रहे हैं. उसी क्रम में बड़ा पालीवाल समाज आगे आया है और सोमवार को कलेक्ट्रेट पर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार किया गया है.
इस दौरान सुबह से शाम तक समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर ही डटे रहे और आने जाने वाले राहगीरों को काढ़ा पिलाया. समाज के लोगों के अनुसार इसके लिए कई प्रकार की जड़ी बूटियां सीधे जंगल से मंगाई गई और नीम गिलोय, नीम के डंठल, काली मिर्च, लॉन्ग, गुड, हल्दी सहित 16 तरह की जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार किया गया.
पढे़ं: बजरंग दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम जल बचाने का दिया संदेश, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
वहीं, संगठन का दावा है कि इसके प्रयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है. बड़ा पालीवाल समाज के सदस्य बसंतीलाल के अनुसार शाम तक लगभग 5 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया गया. इसके बाद भी कोरोना संक्रमण काल में संगठन की ओर से 40 हजार लोगों को काढ़ा पिलाया गया था.
चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का खाका तैयार, लोक कलाकार प्रदान करेंगे नई ऊंचाइयां
जिला प्रशासन फोर्ट फेस्टिवल 2021 का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान क्या-क्या कार्यक्रम होंगे, इसको लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मोटे तौर पर खाका तैयार किया है. कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रमों को सीमित किया गया है. फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से पुरातत्व विभाग से इन कार्यक्रमों को लेकर हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है.