चित्तौड़गढ़. शहर के चामटी खेड़ा क्षेत्र से एक युवक ने दो छात्राओं को बंधक बना लिया, जिसके बाद भड़के परिजन जबरन युवक को गाड़ी में डाल ले गए. हालांकि, नाकाबंदी को देखकर अपहर्ताओं ने बीच रास्ते ही युवक को छोड़ दिया, लेकिन वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल, इस मामले में दोनों ही पक्षों ने कोतवाली पुलिस थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दी है.
एक पक्ष ने जहां लड़कियों के अपहरण और छेड़छाड़ (Molesting Girls Students in Chittorgarh) की रिपोर्ट दी है. वहीं, अपहृत युवक ने अपने अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों ही प्रकरणों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें : बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, मामला दर्ज, पीड़ित ने सुनाई वारदात की दास्तां
कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार शाम चामटी खेड़ा से कुछ लोगों ने गुलाम मुस्तफा नामक युवक के अपहरण की सूचना दी थी. इस आधार पर तत्काल प्रमुख मार्गों पर पुलिस नाकाबंदी करवा दी गई. इस बीच पुलिस नाकाबंदी को देखकर अपहर्ता गुलाम मुस्तफा को छोड़कर गंगरार की ओर निकल गए. सूचना पर गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने अपहर्ताओं को दबोच लिया.
आरोपियों से हुई पूछताछ में सामने आया कि गुलाम मुस्तफा चामटी खेड़ा में सैलून की दुकान लगाता है. शनिवार दोपहर में वह बहला-फुसलाकर अपनी बाइक से दो छात्राओं को उठा लाया और सैलून में बंद कर दिया, जहां उसने अपने दोस्तों के साथ उनके साथ जोर-जबरदस्ती की. छात्राएं शाम तक घर नहीं पहुंचीं तो परिवार के लोग लोकेशन के आधार पर सैलून पहुंचे और दोनों को छुड़ा लिया. उनको घर भेजने के बाद ये लोग फिर सैलून पहुंचे और गुलाम मुस्तफा को गाड़ी में डालकर ले जाने लगे, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी को देखकर उसे बीच रास्ते छोड़कर भाग निकले.
इस मामले में छात्राओं के पिता ने गुलाम मुस्तफा और शाहरुख नामक युवक के खिलाफ किडनैपिंग और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दी. वहीं, गुलाम मुस्तफा द्वारा किडनैपिंग का प्रकरण (Took Two Girls Students Hostage) दर्ज कराया गया है. आपको बता दें कि दोनों ही छात्राएं कॉलेज में अध्ययनरत हैं जो कि शनिवार को कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकलीं थीं.