चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को दुर्ग स्थित कालिका माता का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने देश और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और संपन्नता के लिए प्रार्थना भी की.
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरोगी रहने की प्रार्थना करते हुए देश को विश्व पटल पर अग्रिम श्रेणी के देशों में गिनती हो, ऐसी कालिका माता से प्रार्थना की. कालिका माता मंदिर में दर्शन के समय चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी भी मौजूद रहे.
पढ़े: जोधपुरः फलोदी में शिक्षक का तबादला करने के विरोध में छात्रों का अहिंसात्मक आंदोलन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की चिंता नहीं है. उनकी असल चिंता अपने बेरोजगार बेटे वैभव को सेट करने की है. उसे करोड़ों की बजट वाले क्रिकेट संघ पर बिठाने की चिंता है.
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने के बाद जम्मू कश्मीर के लोग अब कितना सुकून महसूस कर रहे हैं, यह स्थिती को जन-जन तक पहुंचाएगें.
पढ़े: जोधपुरः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 300 से अधिक NCC कैंडिडेट्स ने चलाया सफाई अभियान
वहीं उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में समाप्त हुए सदस्यता अभियान में भाजपा के प्रति देशवासियों का अपार प्रेम देखकर यह लगता है कि भाजपा में आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को मजबूत करने की दिशा में आम जनता तक भाजपा की नीतियों को पहुंचाएं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की लागू नीतियों को भी आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया.