ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ वासियों के लिए खुशखबरीः असारवा डूंगरपुर डेमू स्पेशल ट्रेन अब चित्तौड़गढ़ तक - उत्तर पश्चिम रेलवे

उत्तर पश्चिम रेलवे ने असारवा चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन को अब चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया है. इससे क्षेत्र के लोगों को अहमदाबाद और उदयपुर के लिए नई सुविधा उपलब्ध होगी.

Asarva Dungarpur Demu train to Chittorgarh now
चित्तौड़गढ़ वासियों के लिए खुशखबरीः असारवा डूंगरपुर डेमू स्पेशल ट्रेन अब चित्तौड़गढ़ तक
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 9:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने असारवा डूंगरपुर असारवा डेमू स्पेशल का विस्तार करते हुए चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया है. इससे क्षेत्र के लोगों को अहमदाबाद के साथ-साथ उदयपुर के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार 4 जुलाई से असारवा चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा. यह ट्रेन प्रतिदिन 10ः05 पर रवाना होकर रात्रि 8ः05 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ से वापसी में यह ट्रेन सुबह 9ः15 पर रवाना होकर शाम 7ः10 पर असारवा पहुंचेंगी. इस ट्रेन में 2 पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे. आने-जाने के दौरान ट्रेन का हिम्मतनगर से चित्तौड़गढ़ के बीच वन ताडा, रायगढ़ रोड, सुनक, श्यामल जी रोड, लुहाडिया, जगाबोर, बिछीवाड़ा, श्री भवर नाथ शालाशाह, डूंगरपुर, कोटाना, ऋषभदेव रोड, कुंडलगढ़, सेमारी, सुरखंड का खेड़ा, जयसमंद रोड, पाडला, जावर, खारवा चांदा, उमरा, उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, फतहनगर, भूपाल सागर, कपासन, पांडोली नेतावल और घोसुंडा स्टेशन पर ठहराव होगा.

पढ़ें: यात्री कृप्या ध्यान दें : 4 जुलाई से शुरू होगी उदयपुर सिटी-उधमपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां होगा स्टॉपेज

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी डूंगरपुर से डेमू स्पेशल ट्रेन को उदयपुर और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने की दिशा में काफी समय से प्रयासरत थे. गत दिनों बड़ी सादड़ी ट्रेन संचालन के दौरान रेलवे मंत्री के समक्ष उन्होंने उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के लिए नई ट्रेनों को लेकर मांग रखी थी. उसी के अंतर्गत रेलवे मंत्री ने इसके विस्तार को हरी झंडी दिखाते असारवा डूंगरपुरअसारवा डेमू ट्रेन को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया. इससे उदयपुर के लोगों को स्वत ही इस ट्रेन का लाभ मिलने लग जाएगा.

चित्तौड़गढ़. जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने असारवा डूंगरपुर असारवा डेमू स्पेशल का विस्तार करते हुए चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया है. इससे क्षेत्र के लोगों को अहमदाबाद के साथ-साथ उदयपुर के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार 4 जुलाई से असारवा चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा. यह ट्रेन प्रतिदिन 10ः05 पर रवाना होकर रात्रि 8ः05 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ से वापसी में यह ट्रेन सुबह 9ः15 पर रवाना होकर शाम 7ः10 पर असारवा पहुंचेंगी. इस ट्रेन में 2 पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे. आने-जाने के दौरान ट्रेन का हिम्मतनगर से चित्तौड़गढ़ के बीच वन ताडा, रायगढ़ रोड, सुनक, श्यामल जी रोड, लुहाडिया, जगाबोर, बिछीवाड़ा, श्री भवर नाथ शालाशाह, डूंगरपुर, कोटाना, ऋषभदेव रोड, कुंडलगढ़, सेमारी, सुरखंड का खेड़ा, जयसमंद रोड, पाडला, जावर, खारवा चांदा, उमरा, उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, फतहनगर, भूपाल सागर, कपासन, पांडोली नेतावल और घोसुंडा स्टेशन पर ठहराव होगा.

पढ़ें: यात्री कृप्या ध्यान दें : 4 जुलाई से शुरू होगी उदयपुर सिटी-उधमपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानिए कहां होगा स्टॉपेज

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी डूंगरपुर से डेमू स्पेशल ट्रेन को उदयपुर और चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने की दिशा में काफी समय से प्रयासरत थे. गत दिनों बड़ी सादड़ी ट्रेन संचालन के दौरान रेलवे मंत्री के समक्ष उन्होंने उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के लिए नई ट्रेनों को लेकर मांग रखी थी. उसी के अंतर्गत रेलवे मंत्री ने इसके विस्तार को हरी झंडी दिखाते असारवा डूंगरपुरअसारवा डेमू ट्रेन को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ा दिया. इससे उदयपुर के लोगों को स्वत ही इस ट्रेन का लाभ मिलने लग जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.