कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में शनिवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन से भूपालसागर की ओर संडियारड़ा फाटक के पास शनिवार शाम को लगभग पांच बजे यह हादसा हुआ, जब वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी.
इसी दौरान अचानक एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मोके पर पहुंची. वहीं मृतक लगभग 25-30 वर्ष का बताया जा रहा है. जिसने भगवा रंग का शर्ट और डार्क रंग की पेंट पहने हुए था. पुलिस को मृतक की जेब से एक खली पर्स मिला है.
पढ़े: बांसवाड़ा: व्याख्याताओं की कमी का खामियाजा भुगत रहे छात्र, पढ़ाई हो रही है प्रभावित
मृतक के पास उसकी पहचान संबंधित कोई कागज वस्तु आदि नहीं मिले. ऐसे में पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में लगी हुई हैं.