ETV Bharat / state

Audio Viral : भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ को हराने के लिए भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक से मिलाया हाथ!

कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के पर्सनल असिस्टेंट और भाजपा के पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ के बीच वार्ता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें भाजपा नेता कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के टिप्स दे रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:55 PM IST

Audio of talks between BJP and Congress leader goes viral,  District Council Election
भाजपा के पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़

चित्तौड़गढ़. कहते हैं कि राजनीति में सब जायज है, कभी दोस्त तो कभी दुश्मन को ही दोस्त बनाना पड़ जाता है. एक ऐसा ही ऑडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ से संबंधित है, जो अपनी ही पार्टी के सुरेश धाकड़ को जिला परिषद चुनाव में हराने के लिए ना केवल कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के पर्सनल असिस्टेंट बल्कि कांग्रेस के एक वार्ड प्रत्याशी को जीत के मंत्र तक देने से बाज नहीं आए. इसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल ऑडियो

इस ऑडियो में जिला परिषद वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश धाकड़ को पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ गांवों में जीत का माहौल बनाने के लिए पगड़ी वाले लोगों को साथ में ले जाने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री धाकड़ और विदूली के पीए के बीच कथित तौर पर लिफाफा बैठने की चर्चा भी चल रही है. कुल मिलाकर 80 वर्षीय भाजपा नेता धाकड़ इस ऑडियो में हंसते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं

यह मामला भाजपा के प्रदेश हाईकमान तक भी पहुंच गया है. इस बारे में धाकड़ से संपर्क करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल जब से ऑडियो वायरल हुआ स्विच ऑफ ही बता रहा है. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि हमारे पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन यदि किसी ने कुछ गलत काम किया है तो प्रदेश नेतृत्व के स्तर पर निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. बता दें कि चुन्नीलाल धाकड़ भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं.

वर्ष 2014 में पार्टी ने यहां से सुरेश धाकड़ को मैदान में उतारा तो चुन्नीलाल धाकड़ विरोध में खड़े हो गए. गत विधानसभा चुनाव में भी धाकड़ को फिर से टिकट मिला तो चुन्नीलाल धाकड़ फिर से खिलाफत करने से बाज नहीं आए. कुल मिलाकर चुन्नीलाल धाकड़ की अदावत वर्ष 2014 में उनको दरकिनार कर सुरेश ठाकुर को मैदान में उतारे जाने के बाद से ही चल रही है.

पूर्व मंत्री को डर है कि सुरेश धाकड़ के जिला परिषद चुनाव जीतने के बाद जिला प्रमुख बनने के आसार होंगे और ऐसी स्थिति में फिर से पार्टी सुरेश धाकड़ को आगामी विधानसभा चुनाव में मौका दे सकती है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

चित्तौड़गढ़. कहते हैं कि राजनीति में सब जायज है, कभी दोस्त तो कभी दुश्मन को ही दोस्त बनाना पड़ जाता है. एक ऐसा ही ऑडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ से संबंधित है, जो अपनी ही पार्टी के सुरेश धाकड़ को जिला परिषद चुनाव में हराने के लिए ना केवल कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के पर्सनल असिस्टेंट बल्कि कांग्रेस के एक वार्ड प्रत्याशी को जीत के मंत्र तक देने से बाज नहीं आए. इसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल ऑडियो

इस ऑडियो में जिला परिषद वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश धाकड़ को पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ गांवों में जीत का माहौल बनाने के लिए पगड़ी वाले लोगों को साथ में ले जाने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री धाकड़ और विदूली के पीए के बीच कथित तौर पर लिफाफा बैठने की चर्चा भी चल रही है. कुल मिलाकर 80 वर्षीय भाजपा नेता धाकड़ इस ऑडियो में हंसते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं

यह मामला भाजपा के प्रदेश हाईकमान तक भी पहुंच गया है. इस बारे में धाकड़ से संपर्क करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल जब से ऑडियो वायरल हुआ स्विच ऑफ ही बता रहा है. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि हमारे पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन यदि किसी ने कुछ गलत काम किया है तो प्रदेश नेतृत्व के स्तर पर निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. बता दें कि चुन्नीलाल धाकड़ भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं.

वर्ष 2014 में पार्टी ने यहां से सुरेश धाकड़ को मैदान में उतारा तो चुन्नीलाल धाकड़ विरोध में खड़े हो गए. गत विधानसभा चुनाव में भी धाकड़ को फिर से टिकट मिला तो चुन्नीलाल धाकड़ फिर से खिलाफत करने से बाज नहीं आए. कुल मिलाकर चुन्नीलाल धाकड़ की अदावत वर्ष 2014 में उनको दरकिनार कर सुरेश ठाकुर को मैदान में उतारे जाने के बाद से ही चल रही है.

पूर्व मंत्री को डर है कि सुरेश धाकड़ के जिला परिषद चुनाव जीतने के बाद जिला प्रमुख बनने के आसार होंगे और ऐसी स्थिति में फिर से पार्टी सुरेश धाकड़ को आगामी विधानसभा चुनाव में मौका दे सकती है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.