चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र धरोल गांव में एक शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन की सोमवार रात को हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन पर भदेसर थाना क्षेत्र में धरोल गांव है जहां देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान है.
सेल्समैन धरोल का तालाब निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह सोमवार रात को दुकान की रखवाली कर रहा था. इसपर मुखबिर की सूचना पर इस क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के कारण शराब का ठेका बंद था और आबकारी विभाग की ओर से इसे सील किया गया था. ऐसे में शराब का सेल्समैन पास ही बनी झोपड़ी में सो रहा था. मंगलवार सुबह उसका शव शराब की दुकान के निकट पड़ा मिला. ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलने पर भदेसर पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम, थानाधिकारी सज्जन सिंह आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सूचना पर आस-पास के कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. मृतक के भाई शैतान सिंह सहित अन्य परिजन भी आ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ऐसे में पुलिस ने इस क्षेत्र को प्रतिबंधित करते हुए लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है.
पढ़ें: प्रतापगढ़ : 8 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या...चचेरा भाई ने ही वारदात को दिया अंजाम
शव को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाया जाएगा. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा. बता दें कि प्रारंभिक रूप से युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत की बाद सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे है. परिजनों ने बताया कि 26 नवंबर को युवक का विवाह हुआ था और 2 दिन पहले उसकी पत्नी को ससुराल भेजा गया था.