चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में 10 मई से लॉकडाउन चल रहा है. इसी के तहत मंगलवार शाम को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के प्रति जागरूक किया.
इस दौरान पुराने शहर में किसी ने अपने घर की छत से तो किसी ने खिड़की से हाथ हिला कर फ्लैग मार्च का स्वागत किया. इसके बाद पुलिस की टुकड़ी दुर्ग पर पहुंची और वहां पर भी प्रमुख गलियों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर रहने का संदेश दी.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: जमीनी विवाद में काका की हत्या करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार
शाम करीब 5 बजे के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में पुलिस के जवान कलेक्ट्रेट से फ्लैग मार्च के रूप में रवाना हुए, जो सुभाष चौक होते हुए गोल प्याऊ चौराहा पहुंचे. यहां से सदर बाजार होते हुए प्रमुख गली मोहल्ला होते हुए फिर से गोल प्याऊ चौराहा पहुंच गए. इस दौरान अंदरूनी शहर के गली मोहल्लों में लोगों ने अपने घरों से ही हाथ हिला कर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया.
बाद में चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर भी फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबा लाल मीणा सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी शामिल थे.