चित्तौड़गढ़. ग्रामीण विकास सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा ने यूआईटी और नगर निकायों की बैठक ली. बैठक में नगर निकायों और युआईटी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribuna), राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Rajasthan Urban Infrastructure Development Project ), अमृत योजना (Amrit Yojana) से सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई.
मीणा ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को लेकर भी प्रभावी ढंग से कार्य करने के साथ जिला स्तरीय कौशल और आजीविका विकास समिति के साथ भी चर्चा की गई. एनजीटी के आदेशों की अनुपालना में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर भी निर्देशित किया.
आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधकों के ब्लोक वाइज कैम्प आयोजित कर छात्रों को मोबलाइलज करने के निर्देश दिए. साथ ही राजीविका, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई. इसी के साथ नगर निकायों की ओर से कोरोना काल में एनयुएलएम योजना के अन्तर्गर स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं के कार्यों पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अटकी हैं निर्माण स्वीकृतियां, सेवानिवृति के बाद नहीं सौंपा गया प्रभार
बैठक में यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, सहायक अभियंता सतीश, कमल मोड़, आशीष त्रिपाठी, अल्पसंख्यक अधिकारी मंजूर खान, आरएसएलडीसी. से राकेश दाधीच सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे.