ETV Bharat / state

चित्तौडगढ़ में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 669 लोगों पर कार्रवाई, एक लाख से अधिक रुपए वसूले गए

चित्तौडगढ़ में कोरोना रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइ की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है. इस बीच गाइडलाइन के उल्लंघन पर 669 लोगों के खिलाफ चालान काट कर एक लाख से अधिक रुपए वसूल किए गए हैं.

Chittorgarh news, Action on violation of Corona Guideline
चित्तौडगढ़ में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 669 लोगों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:59 PM IST

चित्तौडगढ़. जिले में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने आदि को लेकर कुल 669 लोगों के खिलाफ चालान बना कर एक लाख 2 हजार 100 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. इसी प्रकार 21 अप्रैल को कुल 477 लोगों के खिलाफ चालान बना कर 80 हजार 100 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. जिलेभर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है.

प्रभारी अधिकारी नियुक्त

स्वायत शासन विभाग द्वारा राजस्थान की सम्पूर्ण नगरीय निकायों द्वारा कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसके तहत चितौडगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकायों के लिए मुख्य अभियन्ता डीएलबी महेन्द्र बैरवा का नियुक्त किया गया है. मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा द्वारा गुरुवार को नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में जिले की समस्त नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत किये जा रहे कार्यों समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- राजस्व अदालतों में पीठासीन अधिकारी के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी क्यों: हाईकोर्ट

बैठक के दौरान मुख्य अभियन्ता के सभी अधिकारियों को आगामी 30 अप्रैल तक सभी नागरिकों के अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कर आमजन को कोरोना के बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा और आयुक्त रिंकल गुप्ता ने कोरोना जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

चित्तौडगढ़. जिले में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने आदि को लेकर कुल 669 लोगों के खिलाफ चालान बना कर एक लाख 2 हजार 100 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. इसी प्रकार 21 अप्रैल को कुल 477 लोगों के खिलाफ चालान बना कर 80 हजार 100 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है. जिलेभर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है.

प्रभारी अधिकारी नियुक्त

स्वायत शासन विभाग द्वारा राजस्थान की सम्पूर्ण नगरीय निकायों द्वारा कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसके तहत चितौडगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकायों के लिए मुख्य अभियन्ता डीएलबी महेन्द्र बैरवा का नियुक्त किया गया है. मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा द्वारा गुरुवार को नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में जिले की समस्त नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत किये जा रहे कार्यों समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- राजस्व अदालतों में पीठासीन अधिकारी के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी क्यों: हाईकोर्ट

बैठक के दौरान मुख्य अभियन्ता के सभी अधिकारियों को आगामी 30 अप्रैल तक सभी नागरिकों के अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कर आमजन को कोरोना के बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा और आयुक्त रिंकल गुप्ता ने कोरोना जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.