चित्तौड़गढ़. कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के दर्ज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश गमेती को गिरफ्तार किया है. वह घटना के बाद घाटा क्षेत्र में जा छुपा था. पुलिस ने उसे सरसों के खेत से ढूंढ निकाला. इस बीच पंचायत ने अतिक्रमण मानते हुए आरोपी की झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बड़ौली घाटा में झोपड़ी बनाकर रह रहे एक परिवार की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रकरण मंगलवार को थाने पर दर्ज हुआ था. मामले में वांछित आरोपी दिनेश गमेती की तलाश के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के सुपरविजन में उप निरीक्षक गोकुल लाल, पुलिस जाब्ता कांस्टेबल रणजीत, रामचन्द्र व झाबरमल द्वारा सूचना संकलन की गई. पुख्ता सूचना पर आरोपी मेवातियों की झोपड़ी बडौली घाटा निवासी दिनेश पुत्र रमेश गमेती को बडौली घाटा सरहद स्थित खेत में खड़ी सरसों की फसल से दबोच लिया गया. डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी मे कांस्टेबल रामचन्द्र की विशेष भूमिका रही.
पढ़ें: केसरियावद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
अमरूद के बगीचे में अकेली देख जागी हवस: कार्यवाहक थाना प्रभारी गोकुल डांगी के अनुसार 12 वर्षीय बालिका अपने घर के पास स्थित अमरूद के बगीचे में गई थी. वहां बच्ची को अकेला देखकर आरोपी पर हवस का भूत सवार हो उठा और बालिका को उठाकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म कर भाग निकला. बालिका ने अपने परिजनों को अवगत कराया तो पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तीसरे ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.