ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में नकली कीटनाशक बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर सौंपा - चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ में नकली बीज और कीटनाशक सप्लाई का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

duplicate pesticide case chittaurgarh, chittaurgarh latest news, chittaurgarh duplicate pesticide news, चित्तौड़गढ़ ताजा हिंदी खबर, चित्तौड़गढ़ लेटेस्ट न्यूज, चित्तौड़गढ़ नकली बीज मामला
नकली कीटनाशक बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी तीन माह से फरार चल रहा शातिर बदमाश आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. बस्सी निवासी राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार पर पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.

नकली कीटनाशक बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी राजेन्द्र चेचाणी पिछले तीन माहिने से फरार चल रहा था. पिछले साल एक नवंबर को चित्तौडग़ढ़ के सदर थाना क्षेत्र में निजी ट्रेवल्स कंपनी से नकली कीटनाशक दवाईयां पकडऩे के बाद बस्सी के गोदामों में छापेमारी की थी. इसमें लाखों रूपए के नकली बीज, पेस्टिसाईड्स, इंसेक्टीसाईड्स, विभिन्न कंपनियों के रेपर और मशीने जप्त की थी. काश्तकारों के साथ धोखाधड़ी का मामला देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और फरार चेचाणी की तलाश जारी रखी. इस संबंध में थानाधिकारी विनोद मेनारिया को भीलवाड़ा की तरफ चेचाणी के आने की सूचना मिली, जहां से आरोपित राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः दुकान में चोरी को लेकर व्यापारियों का बाजार बंद, अब भामाशाह ने की 2.5 लाख के CCTV लगाने की घोषणा

गौरतलब है कि बस्सी के गोदामों में तीन दिन तक चली कार्यवाही में जयपुर, उदयपुर की कृषि विभाग की टीमों ने भी नमूने लिए थे और इस काम का चेचाणी सरगना बताया जाता है. चेचाणी ने अपना सारा कारोबार कंजर जाति के लोगों के नाम पर किया हुआ है. अब चेचाणी के गिरफ्तार होने पर खुलासे होने की संभावना है. इसे पुलिस ने शनिवार को न्यायाधीश के आवास पर पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. रिमांड अवधि में पुलिस इससे अवैध कारोबार के सम्बंध में पूछताछ करेगी.

चित्तौड़गढ़. जिले में नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी तीन माह से फरार चल रहा शातिर बदमाश आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. बस्सी निवासी राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार पर पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.

नकली कीटनाशक बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी राजेन्द्र चेचाणी पिछले तीन माहिने से फरार चल रहा था. पिछले साल एक नवंबर को चित्तौडग़ढ़ के सदर थाना क्षेत्र में निजी ट्रेवल्स कंपनी से नकली कीटनाशक दवाईयां पकडऩे के बाद बस्सी के गोदामों में छापेमारी की थी. इसमें लाखों रूपए के नकली बीज, पेस्टिसाईड्स, इंसेक्टीसाईड्स, विभिन्न कंपनियों के रेपर और मशीने जप्त की थी. काश्तकारों के साथ धोखाधड़ी का मामला देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और फरार चेचाणी की तलाश जारी रखी. इस संबंध में थानाधिकारी विनोद मेनारिया को भीलवाड़ा की तरफ चेचाणी के आने की सूचना मिली, जहां से आरोपित राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः दुकान में चोरी को लेकर व्यापारियों का बाजार बंद, अब भामाशाह ने की 2.5 लाख के CCTV लगाने की घोषणा

गौरतलब है कि बस्सी के गोदामों में तीन दिन तक चली कार्यवाही में जयपुर, उदयपुर की कृषि विभाग की टीमों ने भी नमूने लिए थे और इस काम का चेचाणी सरगना बताया जाता है. चेचाणी ने अपना सारा कारोबार कंजर जाति के लोगों के नाम पर किया हुआ है. अब चेचाणी के गिरफ्तार होने पर खुलासे होने की संभावना है. इसे पुलिस ने शनिवार को न्यायाधीश के आवास पर पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. रिमांड अवधि में पुलिस इससे अवैध कारोबार के सम्बंध में पूछताछ करेगी.

Intro:चित्तौडग़ढ़। जिले में नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी तीन माह से फरार चल रहा शातिर बदमाश आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। बस्सी निवासी राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार पर पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस इससे पूछताछ करेगी। Body:पुलिस के अनुसार नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी राजेन्द्र चेचाणी पिछले तीन माह से कीटनाशक के नकली कारोबार के मामले में फरार चल रहा था। गत वर्ष एक नवंबर को चित्तौडग़ढ़ के सदर थाना क्षेत्र में निजी ट्रेवल्स कंपनी से नकली कीटनाशक दवाईयां पकडऩे के बाद बस्सी के गोदामों में छापेमारी की थी। इसमें लाखों रूपये के नकली बीज, पेस्टिसाईड्स, इंसेक्टीसाईड्स, विभिन्न कंपनियों के रेपर और मशीने जप्त की थी। काश्तकारों के साथ धोखाधड़ी का मामला देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और फरार चेचाणी की तलाश जारी रखी। इस संबंध में थानाधिकारी विनोद मेनारिया को भीलवाड़ा की तरफ चेचाणी के आने की सूचना मिली, जहां से आरोपित राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि बस्सी के गोदामों में तीन दिन तक चली कार्यवाही में जयपुर, उदयपुर की कृषि विभाग की टीमों ने भी नमूने लिये थे और इस काम का चेचाणी सरगना बताया जाता है। चेचाणी ने अपना सारा कारोबार कंजर जाति के लोगों के नाम पर किया हुआ है। अब चेचाणी के गिरफ्तार होने पर खुलासे होने की संभावना है। इसे पुलिस ने शनिवार को न्यायाधीश के आवास पर पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं। रिमांड अवधि में पुलिस इससे अवैध कारोबार के सम्बंध में पूछताछ करेगी। Conclusion:बाइट - वृद्धिचंद गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक गंगरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.