चित्तौड़गढ़. धोखाधड़ी की दो वारदातों में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Accused in two fraud cases arrested in Chittorgarh) है. आरोपी ने दो अलग-अलग वारदातों में 11 लाख रुपए से अधिक की राशि उड़ाई थी. आरोपी को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 13 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने चित्तौड़गढ़ निवासी शंकरलाल पुत्र मांगीलाल अहीर का मोबाइल चोरी कर लिया था और शंकरलाल के खाते से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए. इसी प्रकार 19 अप्रैल को आईसीआईसी बैंक की महिला कर्मचारी के साथ मिलकर रोलाहेड़ा रोड चंदेरिया निवासी धीरसिंह राजपूत के बैंक खाते से 8 लाख 12 हजार रुपए निकाल कर धोखाधड़ी की वारदात अंजाम दिया.
पढ़ें: Fraud Cases in Rajasthan: लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं बंटी बबली चढ़े पुलिस के हत्थे
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दोनों ही प्रकरणों में मास्टरमाइंड आरोपी 24 वर्षीय विकास पुत्र ऊंकार लाल मेनारिया को गिरफ्तार कर लिया है. विकास पिछले 6 माह से प्रकरण में वांछित चल रहा था. आरोपी विकास मेनारिया को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया.