चित्तौड़गढ़. जिले की भदेसर थाना पुलिस ने एक पिकअप में परिवहन किया जा रहा 1400 लीटर से ज्यादा डीजल पकड़ा गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पुलिस की पूछताछ में यह डीजल हाइवे स्थित ढाबों पर आने वाले वाहनों से चोरी कर आया-पास के गांवों में बेचने की बात स्वीकार की. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने कनौजिया-अगोरिया सड़क मार्ग पर यह कार्रवाई की. मौके पर डिप्टी अदिति चौधरी के सानिध्य में हेड कांस्टेबल नारायणलाल मेनारिया, राजेश कुमार, मिठूलाल एवं पुलिस जाब्ते के साथ थाना क्षेत्र के कनौजिया से अगोरिया के कच्चे सड़क मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान एक पिकअप में टैंक लगा हुआ वाहन आता दिखाई दिया. पुलिस को देखकर चालक हड़बड़ा कर गाड़ी वापस मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल, वजह जान लीजिए...
पुलिस पूछताछ करने पर चालक पप्पूलाल पुत्र देवीलाल रेबारी निवासी सावा की ढाणी के पास इस डीजल का बील नहीं था और न ही इतने डीजल के उपयोगिता के बारे में संतोषप्रद जवाब दे पाया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि टैंकर में डीजल भरा हुआ है. आरोपी ने यह भी बताया कि हाइवे से टैंकरों से थोड़ा-थोड़ा डीजल निकाल कर एकत्रित कर गांव में चलने वाले ट्रैक्टर और डीजल वाहनों को 10 से 15 लीटर की सप्लाई की जाती रही है.
जांच करने पर इस पिकअप में बने टैंक से 1420 लीटर अवैध डीजल बरामद कर मामले की सूचना रसद विभाग को दी गई. इस पर मौके पर अधिशासी अधिकारी सुमन तिवारी ने पहुंच कर कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिए हैं.