चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम और निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर इसकी स्कूटी को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी देसी पिस्तौल बेचने निकला था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे अवैध पिस्तौल के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
पढ़ेंः अजमेर: ख्वाजा की दरगाह में पहली बार पेश हुई अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की चादर
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सूचना संकलन कर जिले में अवैध हथियार रखने और हथियारों की तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. इसमें जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के जेके तिराये पर एक व्यक्ति पिस्तौल बेचने की फिराक में घूम रहा है. इस पर जिला स्पेशल टीम और निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जेके चौराहा पर दबिश दी.
यहां एक व्यक्ति स्कूटी पर आता दिखाई दिया, जो बावर्दी जाप्ता पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने घेरा देकर नरेंद्र पुत्र लक्ष्मण नायक निवासी जावद दरवाजा निम्बाहेड़ा को पकड़ा. पुलिस ने इसकी तलाशी ली गई तो कमर के आगे की तरफ पेन्ट के नीचे कमर में एक देसी पिस्तौल दबाई हुई थी. इस पर नरेंद्र नायक से मिली देशी पिस्तौल और स्कूटी को जब्त कर लिया.
इसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह आरोपी पिस्तौल बेचने की फिराक में घूम रहा था. यह पिस्तौल कहां से लाया है इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.