चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना इलाके में गत दिनों हाईवे पर आंख में मिर्ची डाल तीन लाख रुपए की लूट की वारदात के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा ही है. सदर थाना पुलिस के अनुसार गत 16 अगस्त को प्रार्थी दिलीप पुत्र मोहनलाल जायसवाल निवासी चन्देरिया ने सूचना दी. इसमें बताया कि प्रार्थी सिंहपुर में शराब की दुकान है, जहां वह हमेशा की तरह चन्देरिया से मेरा पार्टनर नितिन गर्ग निवासी चन्देरिया के साथ बाइक पर जा रहा था.
सुबह करीब 11.30 बजे नरपत की खेडी पुलिया के पास पहुंचे, तो एक व्यक्ति जो चेक्स शर्ट पेन्ट पहने हुआ था, उसने रुकने का इशारा किया. इस पर प्रार्थी ने बाइक रोक दी. आरोपी ने कुछ जानकारी पूछी और अचानक दोनों की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. आरोपी प्रार्थी के बैग से 3 लाख रुपए लूट कर खेतों की तरफ भाग गया. इस सूचना पर तुरन्त ही वृत्ताधिकारी शहर, थानाधिकारी सदर, कोतवाली मय जाब्ता और पुलिस थाना चन्देरिया से चेतक, आदि पहुंचकर सघन तलाश शुरू की थी. इस सम्बंध में सदर थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें- कोटा: पिकनिक मनाने गए 5 युवक गेपरनाथ में फंसे, 6 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मामले की पूर्ण जानकारी लेकर आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए. एएसपी सरिता सिंह और डिप्टी अमितसिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ विक्रमसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई. आरोपी की जानकारी प्राप्त होने पर टीम ने इसे कुलदीप सिंह उर्फ दीपु पुत्र अमरसिंह कुशवाह निवासी आनन्दवन फेश 1 को मथुरा से डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाया गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पुछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया है. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.