चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में स्थित पुरोहितों का सावता गांव में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से 70 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं.
चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि पुरोहितों का सांवता गांव निवासी सोहनलाल अहीर के मकान में से सोने के आभूषण चोरी हो गए थे. मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. वारदात के खुलासे और चोरी किए गए माल की बरामदगी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था.
इस टीम ने चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रहने वाले मोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. पुरोहितों का सावता गांव में हुई चोरी के मामले में आरोपी से सघन पूछताछ की गई. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने वारदात करने की बात स्वीकार कर ली है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL : पाली में कोरोना का नया रूप, बिना लक्षण वाले मरीज मिल रहे संक्रमित....फेफड़ों में हो रहा संक्रमण
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद 7 दिन की पुलिस रिमांड पर कोर्ट ने आरोपी को भेजा है.. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रविवार को 70 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर चुकी है. पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर रही है.