कपासन (चित्तौड़गढ़). ट्रैक्टर चलित थ्रेसर से मक्का निकालते समय मफलर फसने से अधेड़ की मौत हो गई. वहीं, मौके पर थ्रेसर खुलवा कर उसमें फसे शव को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बता दें कि गांव सिंधियों का खेड़ा निवासी मुस्तफा खान (54) पुत्र छोटे खान बुधवार को गांव जवानपुरा में अपने पांतिदार अंबालाल जाट के खेत पर मक्के की फसल की थ्रेसिंग थ्रेसर से कर रहा था.
इस दौरान मक्के की पुलियों को थ्रेसर में डाल रहा था. बता दें कि मुस्तफा ने अपने गले में मफलर पहना हुआ था. जिसके चलते उसका मफलर थ्रेसर की चेन और सॉफ्ट में चला गया जिसके साथ मुस्तफा भी थ्रेसर में जा फसा.
वहीं, मौके पर उपस्थित लोंग दौड़ कर थ्रेसर को बंद कर उसे बचाने दौड़े, लेकिन मुस्तफा थ्रेसर में बुरी तरह फस चूका था और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर कपासन थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- सैनिकों की सहायता के लिए जागरूकता फैलाने निकले धावक पहुंचे चितौड़गढ़
इस दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए. मृतक का एक हाथ और आधा शरीर मशीन में फसा हुआ था. मिस्त्रियों की मदद से थ्रेसर को खोल कर मृतक के शव को निकला गया. डॉक्टर को मोके पर ही बुला कर मृतक के शव का पोस्मार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.