चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा क्षेत्र के मीणों का कंथारियां गांव में सोमवार को बिजली का झटका लगने के बाद एक किसान कुएं में जाकर गिर गया. वहां पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल उसको कुएं से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. शंभूपुरा थाना प्रभारी मोती राम ने बताया कि फतह लाल पुत्र हजारी लाल मीणा अपने खेत पर फसल की सिंचाई के लिए गया था. उसने मोटर के स्टार्टर का स्विच दबाया, लेकिन मोटर नहीं चली. ऐसे में वह अपने स्तर पर ही फॉल्ट ढूंढ रहा था कि अचानक करंट लगने से झटका खाकर वह कुएं में गिर गया. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ग्रामीणों ने निकाला कुएं से बाहर : ग्रामीणों ने बताया कि अचानक धमाके की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग हैरत में पड़ गए और दौड़कर फतेह लाल के कुएं पर पहुंचे. लोगों ने अपने स्तर प्रयास किया और तत्काल उसको कुएं से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर गांव से भी बड़ी संख्या में लोग खेत पर पहुंच गए. स्थानीय लोग फतेह लाल को जिला चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे बी पढ़ें-खेत में पानी देते वक्त करंट से किसान की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
सूचना पर शंभूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रामलाल जाट सहित बड़ी संख्या में मृतक के रिश्तेदार और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. शंभूपुरा थाना प्रभारी मोतीराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.