चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार ठहना 5 क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक प्लाइवुड व्यवसायी के अपहरण कर 7 लाख की फिरौती लेने के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 5.50 लाख रुपए, एक कार और देशी कट्टा भी बरामद किया है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मंगलवार दोपहर पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार तहसील के बूढ निवासी प्रमोद कोठारी की चित्तौड़गढ़ में प्लाईवुड की दुकान है. पिछले 21 अक्टूबर को वह चित्तौड़गढ़ से अपने गांव लौट रहा था कि मार्ग में कुरातिया गांव के यहां अज्ञात बदमाशों ने व्यवसाई प्रमोद कोठारी का अपहरण कर लिया. बाद में उसके पिता से 7 लाख रुपए की फिरौती लेने के बाद छोड़ा था.
इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इसमें पुलिस ने इस वारदात में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 5 लाख 50 हजार रुपये और एक लग्जरी गाड़ी को जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना से कुछ दिन पूर्व भी एक बार इन सभी ने मिल कर अपहरण का प्रयास किया था, लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई थी. 21 अक्टूबर को व्यवसायी अकेले अपने गांव बूढ़ जा रहा था. तब बदमाशों ने इसकी गाड़ी को टक्कर मार कर अपहरण कर लिया था.
व्यवसायी के मोबाइल से ही इसके परिजनों को फोन करते हुए फिरौती की मांग कर रहे थे. आरोपित घटना के दिन रात 8 बजे से लेकर अगले दिन तड़के 4 बजे तक यह सभी आरोपी व्यवसायी को काम में इधर-उधर घुमाते रहे. फिरौती की रकम लेने के बाद इसे पांडोली के पास झाड़ियों में फेंक कर चले गए थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए उन्होंने जिला स्पेशल टीम प्रभारी शिवलाल मीणा और गंगरार सीआई शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिन्होंने इस मामले में तकनीकी आधार और मुखबिर की सूचना पर तथ्यों को इकट्ठा करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. टीम ने इस वारदात में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक लादूराम विश्नोई, गंगरार सीआई शिवराम गुर्जर भी मौजूद रहे.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने की जनसुनवाई
इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने गंगरार थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा घोसी खेड़ा निवासी दिनेश पुत्र लेहरु लाल जाट, सिपाही मोहल्ला गंगरार निवासी साजिद उर्फ राजू पुत्र सत्तार खान, बूढ़ निवासी कन्हैयालाल पुत्र रामेश्वर नायक, शिव कॉलोनी स्टेशन गंगरार निवासी अकरम पुत्र निसार मोहम्मद, कालाजी की घाट निवासी जाहिद पुत्र नसीर खान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास रहने वाले समीर पुत्र जाकिर हुसैन, कुरासिया निवासी विनोद पुत्र देवीलाल जाट, बूढ निवासी प्रकाश पुत्र प्रभु जाट तथा प्रतापनगर मोहल्ला गंगरार निवासी मनीष उर्फ मोंटी पुत्र शंभू लाल सालवी को गिरफ्तार किया है.
वहीं मामले में भीलवाड़ा जिले के लाखोला निवासी भंवरलाल पुत्र ख्यालीलाल नायक, गंगरार में माल का खेड़ा निवासी रतनलाल पुत्र शंकर लाल जाट व भंवरलाल पुत्र शंकरलाल जाट की तलाश जारी है.