ETV Bharat / state

Rajasthan: ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पति ने रची थी साजिश, ऐसे की हत्या

ब्लाइंड मर्डर केस का जयपुर पुलिस ने किया खुलासा. हत्यारा निकला पति. ऐसे खुला पूरा राज.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

BLIND MURDER REVEALED
ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : राजधानी जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. मृतक महिला के पति ने ही हत्या की साजिश रची थी. हेयर ड्रायर के तार काटकर बिजली के करंट का उपयोग करके महिला की हत्या की और फिर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया. मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में 13 अक्टूबर को फ्लैट से महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 13 अक्टूबर को मृतक महिला आरती गुप्ता के परिजनों ने बिंदायका थाने में सूचना दी थी कि वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में फ्लैट में आरती रहती है, जो फोन नहीं उठा रही है. आरती के पति से फोन पर बात की तो बताया कि 2 दिन से अलवर काम करने गया हुआ है. आरती किसी का फोन नहीं उठा रही है. महिला के परिजन फ्लैट पर गए तो गेट अंदर से बंद था. सूचना मिलते ही पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची. धक्का मार कर दरवाजे का लॉक तोड़कर परिजनों के साथ अंदर प्रवेश किया तो बेडरूम का पंखा चल रहा था. अंदर कोई भी नहीं था.

इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार, बबूल काटने के बहाने कुल्हाड़ी से किया था गर्दन पर वार - Accused of Blind Murder Arrested

बाथरूम में जाकर देखा तो गेट हल्का खुला था. आरती उल्टी गिरी थी. वहीं, कमरे से बदबू आ रही थी. पास में ही एक तार लगा हुआ था, जिसको प्लग में लगाकर तार नंगे कर आरती के हाथ के पास लिपटा हुआ था. तार का अगला हिस्सा हेयर ड्रायर टूटे हुए बाथरुम के कोने में पड़ा था. पुलिस ने महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल और एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. मृतक महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई.

तकनीकी रूप से अनुसंधान किया गया. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. महिला के पति सुनील कुमार को डिटेन करके पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह सुबह जल्दी ही काम के लिए अलवर निकल गया था. महिला ने गेट तक छोड़ा था. पूछताछ में महिला का पति सही तरीके से सवालों के जवाब नहीं दे पाया. महिला के पति ने रोते हुए बताया कि 13 साल बड़ी होने के बावजूद भी पैसों के चक्कर में शादी की गई थी, लेकिन पैसा भी नहीं मिला. इसलिए उसका पति छुटकारा चाहता था. महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case Revealed

पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसकी पत्नी फ्लैट में रह रहे थे. दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर था. इसलिए दोनों के बीच आपस में काफी मतभेद होते रहते थे. आरोपी अपनी पत्नी और उसके परिवार से रुपयों की डिमांड भी करता रहता था. 12 अक्टूबर की शाम को मृतक महिला और उसके पति के बीच आपस में कहासुनी हो गई थी. आरोपी ने बताया कि उस दिन मृतक महिला आरती ने उसके पति को गाली दी थी. इसलिए गुस्सा आ गया और हत्या करने की साजिश बना ली.

आरोपी पति ने कमरे में रखे हेयर ड्रायर के तार को हाथ से तोड़ा और तार निकालकर महिला के तकिए के पास सेट कर दिया. ताकि महिला को करंट लग जाए. कमरे की लाइट बंद कर दी और खुद थोड़ा दूर होकर सोने का नाटक करने लग गया. जैसे ही आरोपी की पत्नी आरती गुप्ता बेड पर लेटी, तो उसे करंट लग गया. और वह तड़पने लग गई. आरोपी तुरंत कमरे से बाहर निकल गया. 30 मिनट बाद वापस आया, तो देखा की आरती करंट से झुलस चुकी थी और तड़प रही थी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - Blind Murder Case Exposed

आरोपी ने करंट हटाकर महिला को बाथरूम में ले जाकर पटक दिया. उसी हेयर ड्रायर को प्लग में लगाकर आरती के हाथ पर फिर से करंट लगा दिया, ताकि लोग दुर्घटना समझ समझें और किसी पर शक नहीं आए. आरोपी ने सुबह बड़ी चालाकी के साथ मृतक पत्नी के फोन से कैब बुक करके 6:00 बजे गेट को लॉक करके चला गया और फिर आरती के परिजनों को फोन करके बोलता रहा कि वह मेरा फोन नहीं उठा रही है.

जयपुर : राजधानी जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. मृतक महिला के पति ने ही हत्या की साजिश रची थी. हेयर ड्रायर के तार काटकर बिजली के करंट का उपयोग करके महिला की हत्या की और फिर हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया. मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में 13 अक्टूबर को फ्लैट से महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 13 अक्टूबर को मृतक महिला आरती गुप्ता के परिजनों ने बिंदायका थाने में सूचना दी थी कि वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में फ्लैट में आरती रहती है, जो फोन नहीं उठा रही है. आरती के पति से फोन पर बात की तो बताया कि 2 दिन से अलवर काम करने गया हुआ है. आरती किसी का फोन नहीं उठा रही है. महिला के परिजन फ्लैट पर गए तो गेट अंदर से बंद था. सूचना मिलते ही पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची. धक्का मार कर दरवाजे का लॉक तोड़कर परिजनों के साथ अंदर प्रवेश किया तो बेडरूम का पंखा चल रहा था. अंदर कोई भी नहीं था.

इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार, बबूल काटने के बहाने कुल्हाड़ी से किया था गर्दन पर वार - Accused of Blind Murder Arrested

बाथरूम में जाकर देखा तो गेट हल्का खुला था. आरती उल्टी गिरी थी. वहीं, कमरे से बदबू आ रही थी. पास में ही एक तार लगा हुआ था, जिसको प्लग में लगाकर तार नंगे कर आरती के हाथ के पास लिपटा हुआ था. तार का अगला हिस्सा हेयर ड्रायर टूटे हुए बाथरुम के कोने में पड़ा था. पुलिस ने महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल और एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. मृतक महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई.

तकनीकी रूप से अनुसंधान किया गया. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. महिला के पति सुनील कुमार को डिटेन करके पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह सुबह जल्दी ही काम के लिए अलवर निकल गया था. महिला ने गेट तक छोड़ा था. पूछताछ में महिला का पति सही तरीके से सवालों के जवाब नहीं दे पाया. महिला के पति ने रोते हुए बताया कि 13 साल बड़ी होने के बावजूद भी पैसों के चक्कर में शादी की गई थी, लेकिन पैसा भी नहीं मिला. इसलिए उसका पति छुटकारा चाहता था. महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case Revealed

पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसकी पत्नी फ्लैट में रह रहे थे. दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर था. इसलिए दोनों के बीच आपस में काफी मतभेद होते रहते थे. आरोपी अपनी पत्नी और उसके परिवार से रुपयों की डिमांड भी करता रहता था. 12 अक्टूबर की शाम को मृतक महिला और उसके पति के बीच आपस में कहासुनी हो गई थी. आरोपी ने बताया कि उस दिन मृतक महिला आरती ने उसके पति को गाली दी थी. इसलिए गुस्सा आ गया और हत्या करने की साजिश बना ली.

आरोपी पति ने कमरे में रखे हेयर ड्रायर के तार को हाथ से तोड़ा और तार निकालकर महिला के तकिए के पास सेट कर दिया. ताकि महिला को करंट लग जाए. कमरे की लाइट बंद कर दी और खुद थोड़ा दूर होकर सोने का नाटक करने लग गया. जैसे ही आरोपी की पत्नी आरती गुप्ता बेड पर लेटी, तो उसे करंट लग गया. और वह तड़पने लग गई. आरोपी तुरंत कमरे से बाहर निकल गया. 30 मिनट बाद वापस आया, तो देखा की आरती करंट से झुलस चुकी थी और तड़प रही थी.

इसे भी पढ़ें - जयपुर ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई - Blind Murder Case Exposed

आरोपी ने करंट हटाकर महिला को बाथरूम में ले जाकर पटक दिया. उसी हेयर ड्रायर को प्लग में लगाकर आरती के हाथ पर फिर से करंट लगा दिया, ताकि लोग दुर्घटना समझ समझें और किसी पर शक नहीं आए. आरोपी ने सुबह बड़ी चालाकी के साथ मृतक पत्नी के फोन से कैब बुक करके 6:00 बजे गेट को लॉक करके चला गया और फिर आरती के परिजनों को फोन करके बोलता रहा कि वह मेरा फोन नहीं उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.