चित्तौड़गढ़. डीएसटी व शम्भुपुरा थाना पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि चालक पुलिस देख पिकअप को छोड़कर भाग निकला. पिकअप में करीब 8,00,000 रुपये कीमत का लगभग 4 क्विंटल डोडा चुरा पाया गया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह पुलिस निरीक्षक की टीम ने शम्भुपुरा थाना क्षेत्र में अरनिया पंथ गांव में ठिकरिया की तरफ से आने वाली एक संदिग्ध पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक गाड़ी (8 lakh doda sawdust caught in Chittorgarh) को भगाकर अरनिया पंथ गांव की बंजारा बस्ती की तरफ ले गया. जिला विशेष टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो चालक वाहन को बंजारा बस्ती में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो उसमें कई कट्टे लदे हुए थे जिनमें अवैध मादक पदार्थ थे.
पढ़ें. लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार
इस पर डीएसटी ने थानाधिकारी शंभूपुरा नेतराम को सूचना दी. थानाधिकारी ने पिकअप की तलाशी ली तो डोडा चुरा से भरे 22 कट्टे मिले, जिसका मौके पर वजन किया तो कुल वजन 3 क्विंटल 92 किलो 700 ग्राम था. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व पिकअप जब्त कर लिया. पुलिस थाना शम्भुपुरा ने अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.