ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हरित परिसर अभियान के तहत लगाए 6100 पौधे - Green Campus Campaign

हरित परिसर अभियान के तहत मंगलवार को शहर के निकट स्थित ओछडी ग्राम पंचायत में एक साथ 6100 पौधे लगाए गए. जिले में एक ही दिन में इतनी संख्या में पौधे लगाने का भी एक रिकॉर्ड बना है. साथ ही ग्रामीणों ने पौधों के रख-रखाव का संकल्प भी लिया.

राजस्थान न्यूज  हरित परिसर अभियान  Green Campus Campaign
हरित परिसर अभियान के तहत 6100 पौधे लगाए
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. हरित परिसर अभियान के तहत मंगलवार को शहर के निकट स्थित ओछडी ग्राम पंचायत में एक साथ 6100 पौधे लगाए गए. जिले में एक ही दिन में इतनी संख्या में पौधे लगाने का भी एक रिकॉर्ड बना है. साथ ही ग्रामीणों ने पौधों के रख-रखाव का संकल्प भी लिया है. चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में सांसद सीपी जोशी की पहल पर चल रहे हरित परिसर अभियान में मंगलवार को लालजी का खेड़ा में पौधरोपण हुआ.

संस्थान अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी ने पहले पीपल के पौधे का पूजन कर अपने हाथों से पौधारोपण किया. इसके साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों और ग्रामवासियों ने भी पौधारोपण किया. इस से पूर्व पौधारोपण स्थल पर आए सभी अतिथियों का ग्रामीणों की और से स्वागत किया गया. इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से इस स्थान पर वातावरण शुद्ध होगा.

पढ़ें: गुरुग्राम के होटल में सचिन पायलट, 22 समर्थक विधायकों के साथ होने का दावा: सूत्र

सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण आम जन भी देश हित में अग्रणी है. पौधारोपण के अभियान में एक साथ 6100 पौधे लगाना ग्राम पंचायत और गांववासियों की जागरूकता एवं सहयोग का परिणाम है. इस अवसर पर स्थानीय युवा सरपंच मुकेश गुर्जर का अतिथियों ने संस्थान की और से विशेष सम्मान भी किया. इस अभियान में लालजी का खेड़ा गांव के खेल मैदान के पास में नीम, शीशम, करंज, आम, जामुन सहित कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए हैं.

सरपंच मुकेश गुर्जर ने स्वागत संबोधन में पंचायत के विकास कार्यो में सांसद जोशी से सहयोग का विशेष आग्रह किया. संस्थान के तत्वावधान में आयोजित यह अभियान गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ है. लोकसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर यह अभियान चल रहा है.

चित्तौड़गढ़. हरित परिसर अभियान के तहत मंगलवार को शहर के निकट स्थित ओछडी ग्राम पंचायत में एक साथ 6100 पौधे लगाए गए. जिले में एक ही दिन में इतनी संख्या में पौधे लगाने का भी एक रिकॉर्ड बना है. साथ ही ग्रामीणों ने पौधों के रख-रखाव का संकल्प भी लिया है. चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के तत्वावधान में सांसद सीपी जोशी की पहल पर चल रहे हरित परिसर अभियान में मंगलवार को लालजी का खेड़ा में पौधरोपण हुआ.

संस्थान अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी ने पहले पीपल के पौधे का पूजन कर अपने हाथों से पौधारोपण किया. इसके साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों और ग्रामवासियों ने भी पौधारोपण किया. इस से पूर्व पौधारोपण स्थल पर आए सभी अतिथियों का ग्रामीणों की और से स्वागत किया गया. इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से इस स्थान पर वातावरण शुद्ध होगा.

पढ़ें: गुरुग्राम के होटल में सचिन पायलट, 22 समर्थक विधायकों के साथ होने का दावा: सूत्र

सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण आम जन भी देश हित में अग्रणी है. पौधारोपण के अभियान में एक साथ 6100 पौधे लगाना ग्राम पंचायत और गांववासियों की जागरूकता एवं सहयोग का परिणाम है. इस अवसर पर स्थानीय युवा सरपंच मुकेश गुर्जर का अतिथियों ने संस्थान की और से विशेष सम्मान भी किया. इस अभियान में लालजी का खेड़ा गांव के खेल मैदान के पास में नीम, शीशम, करंज, आम, जामुन सहित कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए हैं.

सरपंच मुकेश गुर्जर ने स्वागत संबोधन में पंचायत के विकास कार्यो में सांसद जोशी से सहयोग का विशेष आग्रह किया. संस्थान के तत्वावधान में आयोजित यह अभियान गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ है. लोकसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर यह अभियान चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.