चित्तौड़गढ़. जिले के बहुचर्चित एटीएम कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची डाल और फायरिंग कर 60 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. बता दें कि इस वारदात को 4 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था. वहीं, वारदात के मुख्य सरगना जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. प्रोडक्शन वारंट के तहत चितौड़गढ़ पुलिस उसे लेकर आई तथा उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, मुख्य सरगना के ऊपर 41 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 2 हत्या के भी हैं.
बता दें कि चितौड़गढ़ एटीएम लूट के लिए उसने प्रताप नगर क्षेत्र की रेकी की तथा उसने कर्मचारियों को पैसे डालते हुए देखा उसके बाद लूट के लिए प्लान तैयार किया. वहीं, उसने एटीएम पहुंच कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची डाल फायरिंग कर 60 लाख लूट कर इंदौर भाग गया. उसके बाद जयपुर में वह पकड़ा गया.
पढ़ें- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल
वहीं, पूछताछ में उसने बताया कि 60 लाख की लूट में से कार खरीदने के साथ ही एक नक्सली कमांडेंट को एके-47 खरीदने के लिए 10 लाख रुपए दिए थे. इसके लिए वह अब तक 23 लाख रुपए दे चुका था. वहीं, धार्मिक स्थलों में भी वह राशि दान करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की राशि की रिकवरी के प्रयास जारी है तथा तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है.