चितौड़गढ़. जिले में कोटा-उदयपुर मार्ग स्थित एक गोदाम पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में ऑयल बरामद किया है. इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना के बाद जिला स्पेशल टीम एवं भादसोड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से एकत्रित किया करीब 6 हजार लीटर पावर ऑयल बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भादसोड़ा थानांतर्गत चौराहे पर प्रेम माली के मकान के पास में बने चद्दरों के ढालियो में अवैध रूप से ऑयल और डीजल का भण्डारण कर रखा है. इसे तुरंत जब्त नहीं किया गया तो ऑयल को वह खुर्द-बुर्द कर देगा. सूचना की सही तस्दीक और पुलिस कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में भदेसर पुलिस उपाधीक्षक अदिति चौधरी, भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर के साथ विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में टेंट व्यवसायियों ने मशाल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान सूचना के आधार पर भादसोड़ा निवासी प्रेम माली के मकान के पास चद्दरों के ढालियो में दबिश दी. यहां पर प्रेमशंकर माली द्वारा भारी मात्रा में अवैध ऑयल का भंडारण किया हुआ पाया गया. साथ ही कई ऑयल चोरी करने के उपकरण भी पाए गए. जांच करने पर सामने आया कि 32 अलग-अलग लौहे और प्लास्टिक के ड्रमों में 5870 लीटर पॉवर ऑयल भरा हुआ था. उक्त पॉवर ऑयल की खरीद-फरोख्त करने और कब्जे में रखने को लेकर प्रेम माली के पास कोई अनुमति पत्र नहीं था.
इस पर कार्रवाई करते हुए 32 ड्रमों में भरा कुल 5870 लीटर पॉवर ऑयल, 30 अन्य छोटे-बड़े खाली ड्रम, दो जरीकेन सहित कई अवैध तरीके से पॉवर ऑयल सग्रहित करने के उपकरण जब्त किया गया. पुलिस ने भादसोड़ा निवासी प्रेमशंकर पुत्र प्यारा माली को गिरफ्तार कर उपरोक्त पॉवर ऑयल पेट्रोलियम पदार्थ के बारे में पूछताछ की.
आरोपी ने बताया कि उपरोक्त ऑयल कांडला से कानपुर जाने वाले ऑयल के टैंकरों के चालकों से मिली भगत से चोरी कर सस्ते दाम में लेकर एकत्रित किया है. इस स्टॉक को आस-पास के ट्रैक्टर और ट्रक चालकों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है. एक ड्रम ऑयल करीब 8000 रुपए में खरीद कर उसे 13000 रुपए में बेचता है. इस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया. साथ ही प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान सवाईसिंह थानाधिकारी शंभूपुरा द्वारा किया जा रहा है.