चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आज तो एक प्रकार से कोरोना विस्फोट ही हो गया. जहां शनिवार को चित्तौड़गढ़ में 274 नए संक्रमित मामले सामने आए है. जिनमें से 90 चित्तौड़गढ़ शहर के हैं, वहीं 141 रावतभाटा कस्बे से आए हैं.
इसके अलावा जिले में ऐक्टिव केस 1000 से अधिक हो चुके हैं जबकि इन के उपचार के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में जुट गया है. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में जिला कोविड सीताफल हॉस्पिटल में 100 बेड, जिला चिकित्सालय में 74 बेड, एमपी बिरला हॉस्पिटल में 30 बेड और उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में 60 बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं.
पढ़ें: जालोर कलेक्टर ने भीनमाल में अस्पतालों के हालात जाने, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इसी प्रकार कई जगहों पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. कोविड केयर सेंटर अल्ट्राटेक सावा में 108 बेड, जे के कम्युनिटी सेंटर निम्बाहेड़ा में 60 बेड, आरएपीपी रावतभाटा में 20 बेड और सीएचसी रावतभाटा में 20 बेड की सुविधा है. इसी प्रकार कोरोना मरीजों हेतु निरन्तर संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है और जिले में अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है.