ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जंगल में छुपाकर रखा हुआ 425 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त

चित्तौड़गढ़ के कपासन में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करी के लिए जंगल में छुपाकर रखा 425 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  अवैध डोडा चूरा  डोडा चूरा जप्त  मादक पदार्थ  अवैध तस्करी  Illegal smuggling  Intoxicant  Doda sawdust  Illegal doda sawdust  Chittorgarh News
425 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:34 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने तस्करी के लिए जंगल में छुपाकर रखा 425 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया है.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया, लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए उप निरीक्षक ओमप्रकाश ओला मय जाप्ता थाना क्षेत्र के केशर खेड़ी चौराहा, भट्टो का बामनिया गश्त करते हुए गांव तुर्किया खुर्द पहुंचे. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गांव तुर्किया खुर्द और तुर्किया कलां के बीच जंगल में अवैध डोडा चूरा पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस तलाश करते हुए मुख्य सड़क से 200 मीटर अन्दर सरकारी नर्सरी में पहुंची, जहां खजूर के पेड़ों के आसपास सफेद और काले रंग के प्लास्टिक के 20 कट्टों में अवैध डोडा चूरा पड़ा हुआ पाया गया, जिसके आसपास कोई भी नहीं था.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी का भंड़ाफोड़, ट्रक से 371 kg डोडा चूरा जब्त

पुलिस ने डोडा चूरा को जप्त कर वजन किया, जिसका कुल वजन 425 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा को कपासन थाने लेकर पहुंची. जहां अपराध धारा- 8/15 में प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रीम अनुसंधान राशमी थानाधिकारी रमेश कविया के जिम्मे किया है. कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल मानवेन्द्र रतन लाल, बालूराम, कूंज बिहारी, गोमाराम, प्रमोद, सुनील चालक और मुकेश टीम में शामिल रहे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने तस्करी के लिए जंगल में छुपाकर रखा 425 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया है.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया, लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए उप निरीक्षक ओमप्रकाश ओला मय जाप्ता थाना क्षेत्र के केशर खेड़ी चौराहा, भट्टो का बामनिया गश्त करते हुए गांव तुर्किया खुर्द पहुंचे. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गांव तुर्किया खुर्द और तुर्किया कलां के बीच जंगल में अवैध डोडा चूरा पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस तलाश करते हुए मुख्य सड़क से 200 मीटर अन्दर सरकारी नर्सरी में पहुंची, जहां खजूर के पेड़ों के आसपास सफेद और काले रंग के प्लास्टिक के 20 कट्टों में अवैध डोडा चूरा पड़ा हुआ पाया गया, जिसके आसपास कोई भी नहीं था.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी का भंड़ाफोड़, ट्रक से 371 kg डोडा चूरा जब्त

पुलिस ने डोडा चूरा को जप्त कर वजन किया, जिसका कुल वजन 425 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा को कपासन थाने लेकर पहुंची. जहां अपराध धारा- 8/15 में प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रीम अनुसंधान राशमी थानाधिकारी रमेश कविया के जिम्मे किया है. कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल मानवेन्द्र रतन लाल, बालूराम, कूंज बिहारी, गोमाराम, प्रमोद, सुनील चालक और मुकेश टीम में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.