कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने तस्करी के लिए जंगल में छुपाकर रखा 425 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया है.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया, लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए उप निरीक्षक ओमप्रकाश ओला मय जाप्ता थाना क्षेत्र के केशर खेड़ी चौराहा, भट्टो का बामनिया गश्त करते हुए गांव तुर्किया खुर्द पहुंचे. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गांव तुर्किया खुर्द और तुर्किया कलां के बीच जंगल में अवैध डोडा चूरा पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस तलाश करते हुए मुख्य सड़क से 200 मीटर अन्दर सरकारी नर्सरी में पहुंची, जहां खजूर के पेड़ों के आसपास सफेद और काले रंग के प्लास्टिक के 20 कट्टों में अवैध डोडा चूरा पड़ा हुआ पाया गया, जिसके आसपास कोई भी नहीं था.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी का भंड़ाफोड़, ट्रक से 371 kg डोडा चूरा जब्त
पुलिस ने डोडा चूरा को जप्त कर वजन किया, जिसका कुल वजन 425 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा को कपासन थाने लेकर पहुंची. जहां अपराध धारा- 8/15 में प्रकरण दर्ज कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रीम अनुसंधान राशमी थानाधिकारी रमेश कविया के जिम्मे किया है. कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल मानवेन्द्र रतन लाल, बालूराम, कूंज बिहारी, गोमाराम, प्रमोद, सुनील चालक और मुकेश टीम में शामिल रहे.