ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 42 मरीज हुए ठीक, किया गया डिस्चार्ज

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 42 लोग कोरोना मुक्त हो गए है. जिन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी शामिल हुए. स्वस्थ हुए सभी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, गुलाब का फुल और कलक्टर का व्यक्तिगत संदेश दिया गया. साथ ही 14 दिन होम क्वॉरेटाइन में रहने के लिए कहा गया.

corona patients recovered in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ में ठीक हुए कोरोना पॉजिटिव, चित्तौड़गढ़ में कोरोना मरीज
ठीक हुए कोरोना मरीज
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 42 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी दीपक भार्गव सहित अधिकारी शामिल हुए. डिस्चार्ज होने वाले सभी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क आदि का किट, गुलाब का फुल और जिला कलक्टर का व्यक्तिगत संदेश दिया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और 14 दिन होम क्वॉरेटाइन में रहने के लिए कहा गया.

ठीक हुए कोरोना मरीज

कार्यक्रम में मंत्री आंजना ने कहा कि, निम्बाहेड़ा में हमारा लक्ष्य कुल आबादी के 10 प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग करने का है. अभी तक जिला प्रशासन करीब 7.50 प्रतिशत सैंपलिंग कर चुका है. जल्दी ही हम 10 प्रतिशत टेस्टिंग कर लेंगे. साथ ही उन्होंने सभी स्वस्थ्य हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी और कहा कि घर पहुंच कर सावधानी रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ये पढ़ें: खतरे की घंटी! प्रवासियों के आने से तेजी से बढ़ी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक करीब 1500 प्रवासी संक्रमित

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि दूसरे जिलों की तुलना में चित्तौड़गढ़ जिले में जल्दी रिकवरी हुई है. उन्होंने बताया कि यहां से रोग मुक्त घर लौटने वालों में 12 माह के नन्हे मोहम्मद हुसैन से लेकर 70 साल के पूरण कुमावत भी शामिल है. निम्बाहेड़ा के अतिरिक्त जिले में जो 8 पॉजिटिव पाए गए है, उनमें से 4 प्रवासी व्यक्ति है. इन व्यक्तियों के निकट सम्पर्क में आए सभी के सैंपल नेगेटिव आए हैं.

वहीं, एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि जिले के समयपूर्व सचेत होने से हम इस संक्रमण के विस्तार से बच सके। भीलवाडा के मामले सामने आते ही सीमाओं को सील करने का कदम कारगर साबित हुआ. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल, सीएमएचओ इंद्रजीत सिंह, पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मौके पर मौजूद रही.

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 42 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. जिसके बाद उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी दीपक भार्गव सहित अधिकारी शामिल हुए. डिस्चार्ज होने वाले सभी लोगों को सैनिटाइजर, मास्क आदि का किट, गुलाब का फुल और जिला कलक्टर का व्यक्तिगत संदेश दिया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और 14 दिन होम क्वॉरेटाइन में रहने के लिए कहा गया.

ठीक हुए कोरोना मरीज

कार्यक्रम में मंत्री आंजना ने कहा कि, निम्बाहेड़ा में हमारा लक्ष्य कुल आबादी के 10 प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग करने का है. अभी तक जिला प्रशासन करीब 7.50 प्रतिशत सैंपलिंग कर चुका है. जल्दी ही हम 10 प्रतिशत टेस्टिंग कर लेंगे. साथ ही उन्होंने सभी स्वस्थ्य हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी और कहा कि घर पहुंच कर सावधानी रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ये पढ़ें: खतरे की घंटी! प्रवासियों के आने से तेजी से बढ़ी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक करीब 1500 प्रवासी संक्रमित

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि दूसरे जिलों की तुलना में चित्तौड़गढ़ जिले में जल्दी रिकवरी हुई है. उन्होंने बताया कि यहां से रोग मुक्त घर लौटने वालों में 12 माह के नन्हे मोहम्मद हुसैन से लेकर 70 साल के पूरण कुमावत भी शामिल है. निम्बाहेड़ा के अतिरिक्त जिले में जो 8 पॉजिटिव पाए गए है, उनमें से 4 प्रवासी व्यक्ति है. इन व्यक्तियों के निकट सम्पर्क में आए सभी के सैंपल नेगेटिव आए हैं.

वहीं, एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि जिले के समयपूर्व सचेत होने से हम इस संक्रमण के विस्तार से बच सके। भीलवाडा के मामले सामने आते ही सीमाओं को सील करने का कदम कारगर साबित हुआ. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल, सीएमएचओ इंद्रजीत सिंह, पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मौके पर मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.