ETV Bharat / state

पुलिस को गच्चा दे भागा तस्कर, दूसरे वाहन से 407 किलो डोडा चूरा बरामद - 407 kg Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में गत रात को पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी से 407 किलो डोडा चूरा बरामद किया (Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh) गया. इससे पहले पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रूकने का इशारा किया, तो चालक गच्चा देकर भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गच्चा दे भागा तस्कर, दूसरे वाहन से 407 किलो डोडा चूरा बरामद
407 kga Illegal doda saw dust seized in Chittorgarh, one arrested
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:22 PM IST

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना पुलिस ने गत रात्रि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो से 407 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसके साथी को नामजद कर लिया (Smuggler arrested in Chittorgarh) गया. आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार थाना शंभूपुरा सर्कल में रात्रि गश्त के दौरान मीणों का कंथारिया से बिलोदा की तरफ जाने वाले रोड़ पर सामने से एक कार आई. पुलिस टीम ने चालक को रूकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी की गति धीमी कर अचानक गति बढ़ा दी और साईड से निकल कर भाग गया. उसके पीछे से एक और गाड़ी आती हुई नजर आई. इस गाड़ी को रूकवाया, तो चालक ने गाड़ी को रोक कर भागने का प्रयास किया. जाप्ते की मदद से इस गाड़ी के चालक को रोककर संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी में कुल 407 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ.

पढ़ें: पुलिस नाकाबंदी को देखकर तस्कर छोड़ भागे गाड़ी सहित 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा

डोडा चूरा व स्कोर्पियो गाड़ी को जब्त कर आरोपी रतन सिंह पुत्र बाघ सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने डोडा चूरा व स्कोर्पियो गाड़ी के आगे कार लेकर चल रहे रेवलिया कलां थाना भदेसर रतन लाल पुत्र मीठ्ठू लाल गाडरी का होना बताया. पुलिस ने उसे भी नामजद किया है. एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना पुलिस ने गत रात्रि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो से 407 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि उसके साथी को नामजद कर लिया (Smuggler arrested in Chittorgarh) गया. आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार थाना शंभूपुरा सर्कल में रात्रि गश्त के दौरान मीणों का कंथारिया से बिलोदा की तरफ जाने वाले रोड़ पर सामने से एक कार आई. पुलिस टीम ने चालक को रूकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी की गति धीमी कर अचानक गति बढ़ा दी और साईड से निकल कर भाग गया. उसके पीछे से एक और गाड़ी आती हुई नजर आई. इस गाड़ी को रूकवाया, तो चालक ने गाड़ी को रोक कर भागने का प्रयास किया. जाप्ते की मदद से इस गाड़ी के चालक को रोककर संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी में कुल 407 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ.

पढ़ें: पुलिस नाकाबंदी को देखकर तस्कर छोड़ भागे गाड़ी सहित 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा

डोडा चूरा व स्कोर्पियो गाड़ी को जब्त कर आरोपी रतन सिंह पुत्र बाघ सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने डोडा चूरा व स्कोर्पियो गाड़ी के आगे कार लेकर चल रहे रेवलिया कलां थाना भदेसर रतन लाल पुत्र मीठ्ठू लाल गाडरी का होना बताया. पुलिस ने उसे भी नामजद किया है. एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.