चित्तौड़गढ़. नगर पालिका आम चुनाव-2021 के तहत मंगलवार को जिले की नगरपालिकाओं में कुल 6 उम्मीदवारों की ओर से 6 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ और सहायक निदेशक आर्थिक और सांख्यिकी ने बताया कि नगरपालिका बड़ी सादड़ी में 3 अभ्यर्थियों की ओर से 3 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए.
वहीं, नगर पालिका कपासन में 3 अभ्यर्थी की ओर से 3 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया. नगर पालिका बेगू में किसी भी अभ्यर्थी की ओर से नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया. अब तक बड़ी सादड़ी में कुल 5 अभ्यर्थियों ने और कपासन में कुल 4 अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन प्रस्तुत किया गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...
मतदान दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन
मंगलवार को एनआईसी कक्ष में जिले की कपासन, बेगूं और बड़ी सादड़ी नगरपालिका के मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर के.के. शर्मा की उपस्थिति में कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया. जिसमें कार्मिकों को मतदान दलों के लिए चुनाव पद आवंटित किए गए. इस दौरान जिला सूचना और विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा, सहायक सूचना और विज्ञान अधिकारी कमलनयन पांडे उपस्थित थे.