ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां, संचालक से वसूला 25 हजार का जुर्माना

विवाह समारोह में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना गाइडलाइन की तगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा ही वाकया चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां एक वाटिका में 100 से अधिक लोगों के पहुंचने की सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है. इसके साथ ही वाटिका संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिले में शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:07 AM IST

चित्तौड़गढ़. विवाह समारोह में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही लगातार कार्रवाई के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी के तहत ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर क्षेत्र में देखने को मिला है.

जिले में शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां

जहां एक वाटिका में 100 से अधिक लोगों के पहुंचने की सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है. यहां वाटिका संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस की टीम को भी बुला लिया गया था. जानकारी में सामने आया कि सरकार की ओर से विवाह समारोह को लेकर गाइड लाइन जारी की हुई है.

इसी के तहत विवाह समारोह आयोजन के निर्देश वाटिका संचालकों के साथ ही जिन परिवारों में विवाह समारोह है उन्हें भी दिए जाते रहे हैं. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार रात को शहर के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित एक वाटिका में विवाह समारोह होने व यहां बड़ी संख्या में भीड़ होने की सूचना मिली थी.

पढ़ें: उत्पन्ना एकादशी 2020: व्रत करने से मिलेगा एक हजार व्रत का पुण्य

इस सूचना पर नगर परिषद आयुक्त गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम गांधीनगर गौशाला के पास स्थित शिवम वाटिका पहुंची. साथ ही आयुक्त ने कोतवाली थाना पुलिस को भी बुला लिया. संयुक्त टीम जब वाटिका पहुंची तो यहां 100 से अधिक लोग विवाह समारोह में मौजूद थे. इस पर आयुक्त के निर्देश पर वाटिका संचालक के विरुद्ध 25 हजार रुपए की रसीद काट कर जुर्माना वसूल किया गया.

नगर परिषद की टीम के पहुंचने पर विवाह समारोह स्थल एक बारगी हड़कंप मच गया. इस दौरान आयुक्त रिंकल गुप्ता ने वाटिका संचालक व विवाह समारोह आयोजक को बुला कर कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए. कार्रवाई के दौरान नगर परिषद आयुक्त के साथ स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर, देवेंद्र मेनारिया, जुगल किशोर शर्मा, महेंद्र सरगरा मौजूद थे.

चित्तौड़गढ़. विवाह समारोह में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही लगातार कार्रवाई के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी के तहत ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर क्षेत्र में देखने को मिला है.

जिले में शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां

जहां एक वाटिका में 100 से अधिक लोगों के पहुंचने की सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है. यहां वाटिका संचालक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस की टीम को भी बुला लिया गया था. जानकारी में सामने आया कि सरकार की ओर से विवाह समारोह को लेकर गाइड लाइन जारी की हुई है.

इसी के तहत विवाह समारोह आयोजन के निर्देश वाटिका संचालकों के साथ ही जिन परिवारों में विवाह समारोह है उन्हें भी दिए जाते रहे हैं. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार रात को शहर के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित एक वाटिका में विवाह समारोह होने व यहां बड़ी संख्या में भीड़ होने की सूचना मिली थी.

पढ़ें: उत्पन्ना एकादशी 2020: व्रत करने से मिलेगा एक हजार व्रत का पुण्य

इस सूचना पर नगर परिषद आयुक्त गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम गांधीनगर गौशाला के पास स्थित शिवम वाटिका पहुंची. साथ ही आयुक्त ने कोतवाली थाना पुलिस को भी बुला लिया. संयुक्त टीम जब वाटिका पहुंची तो यहां 100 से अधिक लोग विवाह समारोह में मौजूद थे. इस पर आयुक्त के निर्देश पर वाटिका संचालक के विरुद्ध 25 हजार रुपए की रसीद काट कर जुर्माना वसूल किया गया.

नगर परिषद की टीम के पहुंचने पर विवाह समारोह स्थल एक बारगी हड़कंप मच गया. इस दौरान आयुक्त रिंकल गुप्ता ने वाटिका संचालक व विवाह समारोह आयोजक को बुला कर कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए. कार्रवाई के दौरान नगर परिषद आयुक्त के साथ स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर, देवेंद्र मेनारिया, जुगल किशोर शर्मा, महेंद्र सरगरा मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.