चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव में पूर्व सरपंच के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ निवासी दो शातिर बदमाशों को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः शराबी पति से परेशान होकर फंदे से झूली महिला, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस इनकी निशानदेही के बाद नकदी के साथ ही 20 तोला सोना व 700 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि बाड़ी गांव के निवासी बलवन्तसिंह जैन ने रिपोर्ट में बताया था कि 18 अगस्त की रात दो बदमाश मकान में घुसे और अलमारी को तोड़ कर 1 लाख रुपए नकद, एक किलो 300 ग्राम चांदी के सिक्के और 37 तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पुलिस की टीम ने अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए निम्बाहेड़ा, छोटीसादडी, नीमच, मन्दसौर, जावरा, रतलाम, झाबूआ, राजगढ़ के होटलों एवं टोल नाकों के सीसी टीवी फुटेज खंगाले. पीड़ित के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. इस दौरान सूचना मिली कि बदमाश जयपुर के कोटपुतली में किसी होटल में रुके हैं.
इस पर पुलिस ने दबिश देते हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के अरनिया निवासी शिवराज पुत्र हरिसिंह और माचलपुर निवासी पवन पुत्र गावेर्धन वर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी के साथ ही करीब 20 तोला सोने व 700 ग्राम चान्दी के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.