ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के 2.46 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री गेहूं, जिले के 8,82000 को मिलेगा लाभ - Updated list of food security scheme released

केंद्र की ओर से चलाई जा रही खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित (Chittorgarh benefited from food security scheme) परिवारों की अपडेटेड सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में चित्तौड़गढ़ उपखंड के सबसे अधिक परिवारों को शामिल किया गया है. जिन्हें इसी महीने से निशुल्क गेहूं मिलेगा.

Chittorgarh benefited from food security scheme
Chittorgarh benefited from food security scheme
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:42 PM IST

2.46 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री में गेहूं

चित्तौड़गढ़. खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों की सूची जारी कर दी गई है. इसके तहत इसी महीने से योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को रियायती दर पर गेहूं मिलना शुरू हो (Updated list of food security scheme released) जाएगा. चूंकि केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय परिवारों को निशुल्क गेहूं वितरित किए जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में योजना के दायरे में आने वाले तमाम परिवारों को अब इस महीने से फ्री में गेहूं मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, पहले इसके लिए एक व दो रुपए का भुगतान करना होता था, लेकिन अब ये राशि भी नहीं ली जाएगी. वहीं, जिले में निशुल्क गेहूं वितरण से करीब ढाई लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे.

जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि इस योजना से जिले के 2.46 लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे. जिसमें 8 लाख 82 हजार यूनिट है. उन्होंने बताया कि गेहूं (Chittorgarh benefited from food security scheme) वितरण से प्रतिमाह 94 लाख रुपए इकट्ठा होते थे. इस योजना के बाद अब लाभार्थियों को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी. इसका वहन केंद्र सरकार करेगी. साथ ही लाभार्थियों को इसका लाभ इसी माह से मिलने लगेगा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लंबे समय से योजना को अपडेट किया जा रहा था और कई नए परिवारों को भी इसमें जोड़ा गया है. यह प्रोसेस अभी भी चल रहा है, लेकिन दायरे में आने वाले परिवारों की अपडेट सूची जारी कर दी गई. हालांकि योजना में नए परिवारों के जोड़ने का क्रम अभी भी जारी है. सूची में शामिल परिवारों को इसी महीने से निशुल्क गेहूं वितरण का लाभ मिलेगा.

इसे भी पढे़ं - Fraud in NFSA : सरकारी कारिंदों ने खाद्य सुरक्षा योजना में लगाई सेंध, 27911 कार्मिकों के नाम आए सामने, होगी करोड़ों में रिकवरी

चित्तौड़गढ़ उपखंड के सबसे अधिक लाभार्थी: योजना के तहत लाभान्वित होने वाले परिवारों की सूची पर नजर डालें तो सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ उपखंड के लोगों को फायदा होता दिख रहा है. चित्तौड़गढ़ उपखंड के 46,448 परिवार सूची में शामिल है और 1,67,139 यूनिट को फ्री में गेहूं (Most beneficiaries of Chittorgarh subdivision) मिलेगा. इसके बाद दूसरे स्थान पर निंबाहेड़ा आ रहा है. जहां के 34,995 परिवारों के 121105 लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसी प्रकार कपासन के 18,213, गंगरार के 16745, डूंगला के 19163, बेगूं के 21979, बड़ी सादड़ी के 20148, भदेसर के 22569, भोपाल सागर के 12480, भैंस रोड गढ़ के 18808 और राशमी उपखंड के 14267 परिवारों को इसी माह से निशुल्क गेहूं मिलेगा. कुल मिलाकर 2,45811 परिवारों के 8,82,354 लोग इससे लाभान्वित होंगे.

2.46 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री में गेहूं

चित्तौड़गढ़. खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों की सूची जारी कर दी गई है. इसके तहत इसी महीने से योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को रियायती दर पर गेहूं मिलना शुरू हो (Updated list of food security scheme released) जाएगा. चूंकि केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय परिवारों को निशुल्क गेहूं वितरित किए जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में योजना के दायरे में आने वाले तमाम परिवारों को अब इस महीने से फ्री में गेहूं मुहैया कराया जाएगा. हालांकि, पहले इसके लिए एक व दो रुपए का भुगतान करना होता था, लेकिन अब ये राशि भी नहीं ली जाएगी. वहीं, जिले में निशुल्क गेहूं वितरण से करीब ढाई लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे.

जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि इस योजना से जिले के 2.46 लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे. जिसमें 8 लाख 82 हजार यूनिट है. उन्होंने बताया कि गेहूं (Chittorgarh benefited from food security scheme) वितरण से प्रतिमाह 94 लाख रुपए इकट्ठा होते थे. इस योजना के बाद अब लाभार्थियों को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी. इसका वहन केंद्र सरकार करेगी. साथ ही लाभार्थियों को इसका लाभ इसी माह से मिलने लगेगा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लंबे समय से योजना को अपडेट किया जा रहा था और कई नए परिवारों को भी इसमें जोड़ा गया है. यह प्रोसेस अभी भी चल रहा है, लेकिन दायरे में आने वाले परिवारों की अपडेट सूची जारी कर दी गई. हालांकि योजना में नए परिवारों के जोड़ने का क्रम अभी भी जारी है. सूची में शामिल परिवारों को इसी महीने से निशुल्क गेहूं वितरण का लाभ मिलेगा.

इसे भी पढे़ं - Fraud in NFSA : सरकारी कारिंदों ने खाद्य सुरक्षा योजना में लगाई सेंध, 27911 कार्मिकों के नाम आए सामने, होगी करोड़ों में रिकवरी

चित्तौड़गढ़ उपखंड के सबसे अधिक लाभार्थी: योजना के तहत लाभान्वित होने वाले परिवारों की सूची पर नजर डालें तो सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ उपखंड के लोगों को फायदा होता दिख रहा है. चित्तौड़गढ़ उपखंड के 46,448 परिवार सूची में शामिल है और 1,67,139 यूनिट को फ्री में गेहूं (Most beneficiaries of Chittorgarh subdivision) मिलेगा. इसके बाद दूसरे स्थान पर निंबाहेड़ा आ रहा है. जहां के 34,995 परिवारों के 121105 लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसी प्रकार कपासन के 18,213, गंगरार के 16745, डूंगला के 19163, बेगूं के 21979, बड़ी सादड़ी के 20148, भदेसर के 22569, भोपाल सागर के 12480, भैंस रोड गढ़ के 18808 और राशमी उपखंड के 14267 परिवारों को इसी माह से निशुल्क गेहूं मिलेगा. कुल मिलाकर 2,45811 परिवारों के 8,82,354 लोग इससे लाभान्वित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.