ETV Bharat / state

दो ट्रैवल्स बस से 16 क्विंटल और मिल्क केक जब्त, अहमदाबाद और जोधपुर से किया गया सप्लाई - etv bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने छापामारी कर दो ट्रैवेल्स बस से 16 क्विंटल मावा और मिल्क केक जब्त (16 quintals mawa and milk cake seized) किया है. मावा अहमदाबाद और जोधपुर से सप्लाई किया गया था.

16 quintals mawa and milk cake seized
16 quintals mawa and milk cake seized
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. खाद्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आज चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तलाशी में लंबी दूरी की दो ट्रैवल्स बस से करीब 16 क्विंटल मावा और मिल्क केक जब्त (16 quintals mawa and milk cake seized) किया है. इनके सैंपल लैब भेजे जा रहे हैं. सैंपल रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि गुप्त सूचना पर वे फूड इंस्पेक्टर फूल चंद शर्मा और टीम के साथ कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचे. सूचना के मुताबिक जोधपुर से प्रतापगढ़ तथा अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही दो ट्रैवल्स बस की तलाशी ली गई जिनमें प्लास्टिक के कट्टे और कार्टन में मावा और मिल्क केक भरा हुआ था. इनमें से 500 किलो प्रतापगढ़ की एक फर्म के लिए सप्लाई किया जा रहा था जबकि भीलवाड़ा जाने वाली बस से 900 किलो मावा और मिल्क केक जब्त किया गया.

पढ़ें. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई, डेढ़ क्विंटल मावा किया नष्ट, बड़ी मात्रा में घी, बटर किया सीज

इनमें से चित्तौड़गढ़ की मीरा नगर स्थित चौधरी डेहरी एंड स्वीट्स के लिए 102 किलो, सिरोठा डेयरी को 95 किलो, राधे कृष्ण डेयरी को 120 किलो तथा राकेश उपाध्याय की डेयरी पर 30 किलोग्राम मावा और मिल्क केक भेजा गया जबकि शेष भीलवाड़ा सप्लाई होना था. संबंधित फर्म मालिकों को मौके पर बुलाया गया. सीएमएचओ के अनुसार प्रतापगढ़ की फर्म को भी इसकी जानकारी दी गई. सभी के अलग-अलग सैंपल ले लिए गए जिन्हें जांच के लिए लेब भेजा जा रहा है. लैब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई टीम में प्रशिक्षु फूड इंस्पेक्टर घनश्याम शर्मा राकेश नागर, महेंद्र कुमार और राजेश भी शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. खाद्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आज चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तलाशी में लंबी दूरी की दो ट्रैवल्स बस से करीब 16 क्विंटल मावा और मिल्क केक जब्त (16 quintals mawa and milk cake seized) किया है. इनके सैंपल लैब भेजे जा रहे हैं. सैंपल रिपोर्ट के आधार पर विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि गुप्त सूचना पर वे फूड इंस्पेक्टर फूल चंद शर्मा और टीम के साथ कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचे. सूचना के मुताबिक जोधपुर से प्रतापगढ़ तथा अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही दो ट्रैवल्स बस की तलाशी ली गई जिनमें प्लास्टिक के कट्टे और कार्टन में मावा और मिल्क केक भरा हुआ था. इनमें से 500 किलो प्रतापगढ़ की एक फर्म के लिए सप्लाई किया जा रहा था जबकि भीलवाड़ा जाने वाली बस से 900 किलो मावा और मिल्क केक जब्त किया गया.

पढ़ें. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई, डेढ़ क्विंटल मावा किया नष्ट, बड़ी मात्रा में घी, बटर किया सीज

इनमें से चित्तौड़गढ़ की मीरा नगर स्थित चौधरी डेहरी एंड स्वीट्स के लिए 102 किलो, सिरोठा डेयरी को 95 किलो, राधे कृष्ण डेयरी को 120 किलो तथा राकेश उपाध्याय की डेयरी पर 30 किलोग्राम मावा और मिल्क केक भेजा गया जबकि शेष भीलवाड़ा सप्लाई होना था. संबंधित फर्म मालिकों को मौके पर बुलाया गया. सीएमएचओ के अनुसार प्रतापगढ़ की फर्म को भी इसकी जानकारी दी गई. सभी के अलग-अलग सैंपल ले लिए गए जिन्हें जांच के लिए लेब भेजा जा रहा है. लैब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई टीम में प्रशिक्षु फूड इंस्पेक्टर घनश्याम शर्मा राकेश नागर, महेंद्र कुमार और राजेश भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.