कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में आयोजित 13वीं जिलास्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सेमीफाइनल और फाइनल मैच के साथ शनिवार को हुआ.
प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमों ने भाग लिया. 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल, चित्तौड़गढ़ दुर्ग और पुलिस लाइन के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सोनियाना A और सोनियाना B के मध्य खेला गया.
दोनों ही सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे. इसके बाद फाइनल मैच चित्तौड़ दुर्ग और सोनियाना B के मध्य खेला गया. इस कड़े मुकाबले में चित्तौड़ दुर्ग ने सोनियाना B को तीन गोल कर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: लोगों को 'सुलभ' नहीं शौचालय...एक परिवार ने जमाया डेरा
इस मैच के बाद एक समारोह आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कालुराम जाट अध्यक्षता उप सरपंच गोपाल सोनरडा रहे. वहीं, विशिष्ठ अतिथि लेहरु लाल जाट ,पप्पू लाल जाट, जोरावर सिंह चौहान, नारायण लाल जाट, कमलेश जाट, सुरेश जाट, गोपाल लोहार रहे.
प्रतियोगिता में विजेता चित्तौड़ दुर्ग को 51 सौ रुपए और ट्रॉफी दी गई. वहीं दूसरे नंबर पर रही टीम सोनियाणा B को 3100 सौ रुपए और ट्रॉफी दी गई.