ETV Bharat / state

कपासनः 13वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत, 20 टीमों ने लिया भाग

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 3:50 AM IST

चित्तौड़गढ़ जिले के सोनियान गांव में मंगलवार को 13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 20 टीमों ने भाग लिया.

chittorgarh news, kapasan subdivision, football tournament
13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन उपखंड के सोनियाना गांव में 13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ. प्रतियोगिता का शुभांरभ कपासन के विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने किया.

13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

पढ़ेंः द ग्रेट खली और बबीता फोगाट पहुंचे जोधपुर, कहा-युवाओं ओर लड़कियों को खेलों में आना चाहिए

बता दें, कि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहा, कि खिलाड़ी पूर्ण अनुशासन में रह कर खेले. इस अवसर पर विधायक जीनगर ने ग्रामीण और खिलाड़ियों की मांग पर विद्यालय परिसर में दो कक्षों का निमार्ण करवाने और खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर पूर्व सरपंच कालुराम जाट, उपसरपंच गोपाल सोनरडा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष छोगालाल गाडरी, प्रधानाचार्य नानगराम कोली आदि मौजूद रहे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन उपखंड के सोनियाना गांव में 13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ. प्रतियोगिता का शुभांरभ कपासन के विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने किया.

13वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

पढ़ेंः द ग्रेट खली और बबीता फोगाट पहुंचे जोधपुर, कहा-युवाओं ओर लड़कियों को खेलों में आना चाहिए

बता दें, कि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहा, कि खिलाड़ी पूर्ण अनुशासन में रह कर खेले. इस अवसर पर विधायक जीनगर ने ग्रामीण और खिलाड़ियों की मांग पर विद्यालय परिसर में दो कक्षों का निमार्ण करवाने और खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर पूर्व सरपंच कालुराम जाट, उपसरपंच गोपाल सोनरडा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष छोगालाल गाडरी, प्रधानाचार्य नानगराम कोली आदि मौजूद रहे.

Intro:कपासन-
13 वी जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता गांव सोनियाना में समारोह पूर्वक आरम्भ हुई। प्रतियोगिता में जिले भर की 20 टीमें भाग ले रही है। Body:कपासन-
13 वी जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता गांव सोनियाना में समारोह पूर्वक आरम्भ हुई। प्रतियोगिता में जिले भर की 20 टीमें भाग ले रही है।
बता दे कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहा कि खिलाडी पूर्ण अनुषासन में रह कर खेल को खेल की भावना के साथ खेले। खेलो से खिलाडियो का भविष्य ही नही वरन कई नवोदित बालको के भविष्य को सॅवारा जाता रहा है। इस अवसर पर विधायक जीनगर ने ग्रामिणो व खिलाडियो की मांग पर विद्यालय परिसर में दो कक्षा कक्षो का निमार्ण करवाने व खेल मेदान में स्टेडीयम बनाने की घोषणा की।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच कालुराम जाट ने की विषिष्ठ अतिथि उपसरपंच गोपाल सोनरडा, ग्रामिण मण्डल अध्यक्ष छोगालाल गाडरी, प्रधानाचार्य नानगराम कोली मण्डल उपाध्यक्ष कैलाष गिरी गोस्वामी,वार्ड पंच बद्री लाल सालवी, पप्पु लाल जाट,नारायण जाट, शंभु लाल जाट , सुमन जाट, नारायण लाल जटीया थे। प्रतियोगिता में जिले की कुल 20 टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता में प्रथम मैच बानसेन व रेवलिया के मध्य खेला गया जिसमें रेवलिया की टीम विजय रही। वही दुसरा मेंच सोनियाणा बी व बालनाथ पुरा के मध्य खेला गया जिसमें सोनियाना बी टीम विजय रही।
----------------------------
Conclusion:बाइट - विधायक- कपासन
अर्जुन लाल जीनगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.