चित्तौड़गढ़. रीको इंडस्ट्रीज एरिया चंदेरिया में सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे हनुमान मंदिर के पास अचानक से 11 हजार केवी की लाइन का तार टूटकर गिर गया. रात को हुई बरसात से सड़क और पानी भी भरा हुआ था. ऐसे में सड़क पर करंट फैल गया. इससे श्रमिक दिनेश भोई निवासी भोईखेड़ा झुलस गया.
मौके पर एक बारगी हड़कंप मच गया. इस दौरान उसका साथी पास ही था, जिसने पत्थर फेंककर तार को छुड़वाया और तत्काल दिनेश को उठा लिया. इसे उपचार के लिए गंभीर अवस्था में जिला राजकीय चिकित्सालय लाया गया. यहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पार्षद बाल किशन भोई ने बताया कि पहले भी रीको इंडस्ट्रीज एरिया में इस तरह के हादसेे घटित हो चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और जिसके चलते आज फिर यह हादसा घटित हुआ है.
यह भी पढ़ें: मुआवजे की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों ने NH-58 को किया जाम
इधर, हादसे के बाद मार्बल विकास समिति के अध्यक्ष विपिन नाहर ने बताया कि यह युवक जेसीबी पर हेल्पर का काम करता था. विद्युत निगम के अधिकारियों को कहा कि तार सही करें. लेकिन तारों की सुध नहीं ली. इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. गौरतलब है कि दो दिनों पूर्व जिले के भैंसरोडगढ़ क्षेत्र में भी तार टूटने के एक मामले में एक शिक्षिका की मौत हो गई थी.