ETV Bharat / state
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल - wind
राजस्थान में रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई तो कई इलाकों में गर्मी भी रही. बता दें कि दौसा और कोटा में भी बादल जमकर बरसे. साथ ही दौसा में आंधी तूफान का दौर भी जारी रहा. जिससे कई इलाकों में पेड़ टूट जाने की जानकारी भी सामने आई.
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल
By
Published : Jul 1, 2019, 9:54 AM IST
जयपुर. राजस्थान में रविवार को बदले मौसम के कारण कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं अंधड़ के कारण दौसा में एक ऑटो पर पुराना पेड़ भी गिर गया. हादसे में ऑटो छतिग्रस्त भी हो गया था.
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल बता दें कि शनिवार रात को भी कोटा में प्री मानसून के बादल जमकर बरसे थे.वहीं करीब साड़े 3 इंच पानी भी जमीन पर गिरा था. वहीं बात करें दौसा की तो दौसा में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और अंधड़ भी आया. अंधड़ के साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. अंधड़ से शहर के कई इलाकों में पेड़ टूट गए तो वही सड़के भी तरबतर हो गई थी.
मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. जिसके अंतर्गत चूरू में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना जताई है. वहीं राजधानी जयपुर में भी रविवार को दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला और जयपुर में भी तेज हवा चलने लगी. वहीं कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
वहीं चूरू और बीकानेर में रविवार को तापमान ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया.
रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
शहर तापमान
अजमेर 40.6 डिग्री
जयपुर 41.7 डिग्री
कोटा 33.4 डिग्री
डबोक 35.2 डिग्री
चूरू 45.5 डिग्री
जोधपुर 40.8डिग्री
बीकानेर 45.5 डिग्री
जयपुर. राजस्थान में रविवार को बदले मौसम के कारण कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं अंधड़ के कारण दौसा में एक ऑटो पर पुराना पेड़ भी गिर गया. हादसे में ऑटो छतिग्रस्त भी हो गया था.
रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल बता दें कि शनिवार रात को भी कोटा में प्री मानसून के बादल जमकर बरसे थे.वहीं करीब साड़े 3 इंच पानी भी जमीन पर गिरा था. वहीं बात करें दौसा की तो दौसा में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और अंधड़ भी आया. अंधड़ के साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. अंधड़ से शहर के कई इलाकों में पेड़ टूट गए तो वही सड़के भी तरबतर हो गई थी.
मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. जिसके अंतर्गत चूरू में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना जताई है. वहीं राजधानी जयपुर में भी रविवार को दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला और जयपुर में भी तेज हवा चलने लगी. वहीं कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
वहीं चूरू और बीकानेर में रविवार को तापमान ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया.
रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
शहर तापमान
अजमेर 40.6 डिग्री
जयपुर 41.7 डिग्री
कोटा 33.4 डिग्री
डबोक 35.2 डिग्री
चूरू 45.5 डिग्री
जोधपुर 40.8डिग्री
बीकानेर 45.5 डिग्री
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल जमकर बरसे,,,, तो वहीं कई इलाकों में गर्मी भी रही,,,,दौसा और कोटा में भी बादल जमकर बरसे,,,,, साथ ही दौसा में आंधी तूफान का दौर भी जारी रहा,,,,, जिससे कई इलाकों में पेड़ टूट जाने की जानकारी भी सामने आई,,,,,, ऐसे में मौसम के बदल जाने से गर्मी से राहत मिली तो वही तापमान में गिरावट भी आई,,,,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान में रविवार को बदले मौसम के कारण कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई,,,, वही अंधड़ के कारण दौसा में एक ऑटो पर पुराना पेड़ भी गिर गया,,,,,,, हादसे में ऑटो छतिग्रस्त भी हो गया था,,,,,,, मौसम विभाग ने कोटा में एक-दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश और चूरू में धूल भरी आंधी की चेतावनी दी है,,,,,,,इससे पहले शनिवार रात को भी कोटा में प्री मानसून के बादल जमकर बरसे थे,,,,,,, वहीं करीब साडे 3 इंच पानी भी जमीन पर गिरा था,,,,, वही बात करें दौसा की तो दौसा में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला,,,,, और अंधड़ भी आया अंधड़ के साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई,,,, अंधड़ से शहर के कई इलाकों में पेड़ टूट गए तो वही सड़के भी तरबतर हो गई थी,,,,, वही हम बात करें मौसम विभाग की तो विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है,,,,,, जिसके अंतर्गत चूरू में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावना जताई है,,,,, वहीं राजधानी जयपुर में भी रविवार को दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला,,,,,, और जयपुर में भी तेज हवा चलने लगी,,,,,, तो कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली,,,,,,, वही बात करें चूरू और बीकानेर की तो वहां पर रविवार को तापमान ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया,,,,,
रविवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर 40.6 डिग्री
जयपुर 41.7 डिग्री
कोटा 33.4 डिग्री
डबोक 35.2 डिग्री
चूरू 45.5 डिग्री
जोधपुर 40.8डिग्री
बीकानेर 45.5 डिग्री
Conclusion: