कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना में मारे गए 44 जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है. वही अलवर में 100 से अधिक सामाजिक संगठनों के लोगों की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने देश के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की. इसी के तहत अलवर के ब्राह्मण समाज की तरफ से सागर जलाशय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंत्र उच्चारण के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान वहां मौजूद कपिल शर्मा ने कहा कि सभी लोग अपनी तरह से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए पानी के किनारे यह कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इसमें पितरों सहित सभी के लिए पूजा-पाठ के साथ अर्चना की गई. वहीं समाज के अन्य लोगों का कहना था श्रद्धांजलि देने का उद्देश्य अपने भाव शहीद के प्रति प्रकट करना होता है.
Conclusion: