भरतपुर. नगर सीकरी पहाड़ी सड़क मार्ग पर बुधवार को नकटपुर गांव के समीप एक खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर और कार की हुई टक्कर से एक जने की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो जने गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को कस्बा सीकरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीकरी कस्बा निवासी मंगतराम व उसका बेटा सहित तीन लोग कार में सवार होकर गुड़गांव (हरियाणा) में किसी मुहूर्त में जा रहे थे. सीकरी पहाड़ी रोड पर नकटपुर गांव के समीप सामने से आ रहे एक ओवरलोड खनन सामग्री से भरे ट्रेक्टर से भिड़ंत हो गई. जिससे कार में सवार मंगतराम की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो जने गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया.
बाद में घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को जब्त कर लिया है.मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव का सीकरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.