ETV Bharat / state

अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने की कार्रवाई...21,360 लीटर सरसों का तेल सीज - oil factory

अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने मित्तल सॉल्वेक्स एंड रिफाइनरी इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई करते हुए 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है.

अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 8:35 AM IST

अजमेर. जिले में केकड़ी-जयपुर रोड पर रीको एरिया में स्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल की पत्नी इन्द्रा मित्तल की मित्तल सॉल्वेक्स एंड रिफाइनरी इंडस्ट्रीज पर रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने फिर से निरीक्षण में गंदगी में खाद्य सामग्री पकाने पर कार्रवाई कर तेल सीज किया है. टीम ने पुन: निरीक्षण में कमियां पाई जिस पर 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है.

मिल मे गंदगी के कारण अनहाजेनिक अवस्था में तेल पक रहा था. मिल में चारों और पक्षियों की बीट बिखरी हुई थी. फर्श पर टाईल्स नहीं थी. आपको बता दें अप्रैल में भी टीम ने निरीक्षण किया था. टीम मे तब नियमों को ताक में रखकर खाद्य सामग्री तैयार करने को लेकर नोटिस भी दिया था. इसके बाद भी पुनः निरीक्षण में भी टीम को 8 कमियां मिली हैं. सरसों का तेल अनहाईजेनिक बताया जा रहा है.

अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने की कार्रवाई

टीम ने 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने सरसों तेल के टैंक के नॉजल को भी सीज कर दिया हैं. वहीं मौके से तेल का नमूना लिया है जिसकी जांच की जाएगी.

अजमेर. जिले में केकड़ी-जयपुर रोड पर रीको एरिया में स्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल की पत्नी इन्द्रा मित्तल की मित्तल सॉल्वेक्स एंड रिफाइनरी इंडस्ट्रीज पर रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने फिर से निरीक्षण में गंदगी में खाद्य सामग्री पकाने पर कार्रवाई कर तेल सीज किया है. टीम ने पुन: निरीक्षण में कमियां पाई जिस पर 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है.

मिल मे गंदगी के कारण अनहाजेनिक अवस्था में तेल पक रहा था. मिल में चारों और पक्षियों की बीट बिखरी हुई थी. फर्श पर टाईल्स नहीं थी. आपको बता दें अप्रैल में भी टीम ने निरीक्षण किया था. टीम मे तब नियमों को ताक में रखकर खाद्य सामग्री तैयार करने को लेकर नोटिस भी दिया था. इसके बाद भी पुनः निरीक्षण में भी टीम को 8 कमियां मिली हैं. सरसों का तेल अनहाईजेनिक बताया जा रहा है.

अजमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने की कार्रवाई

टीम ने 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने सरसों तेल के टैंक के नॉजल को भी सीज कर दिया हैं. वहीं मौके से तेल का नमूना लिया है जिसकी जांच की जाएगी.

Intro:Body:केकड़ी-जयपुर रोड़ पर रीको एरिये में स्थित पुर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल की पत्नि इन्द्रा मित्तल की मित्तल सॉल्वेक्स एंड रिफाइनरी इंडस्ट्रीज पर रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल टीम ने पुन: निरीक्षण में गंदगी में खाद्य सामग्री पकाने पर कार्रवाई कर तेल सीज किया है। टीम ने पुन: निरीक्षण में कमियां पाई जिस पर 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है। मिल मे गंदगी के कारण अनहाजेनिक अवस्था में तेल पक रहा था। मिल में चारों और पक्षियों की बीट बिखरी हुई थी। फर्श पर टाईल्स नही थी। आपकों बता दें अप्रेल माह में भी टीम ने निरीक्षण किया था। टीम मे तब नियमों को ताक में रखकर खाद्य सामग्री तैयार करने को लेकर नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी पुनः निरीक्षण में भी टीम को 8 कमियां मिली है। सरसों का तेल अनहाईजेनिक बताया जा रहा है। टीम ने 21,360 लीटर सरसों का तेल सीज किया है जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने सरसों तेल के टैंक के नॉजल को भी सीज कर दिया हैं। नहीं मौके से तेल का नमूना लिया है जिसकी जांच की जायेगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.