जयपुर. प्रदेश में पारा चढ़ने लगा है. जिसके चलते मार्च के महीने में ही राजस्थान में गर्मी का दौर जारी हो गया है. बता दें कि शनिवार को कई इलाकों में गर्मी का असर देखने को मिला. सिर्फ गर्मी ही नहीं लू ने भी प्रदेश की ओर रुख कर लिया है.
बता दें कि इस प्रचंड गर्मी का असर सड़कों पर भी देखने को मिला है. शहर के व्यस्तम मार्गों पर भी दोपहर बाद तक सन्नाटा छाया रहने लगा. वहीं शनिवार को चूरू में तापमान 42.0 डिग्री दर्ज हुआ और जयपुर में पारा 0.2 डिग्री गिरकर 39.8 डिग्री रहा.
शहर पारा
जयपुर 39.8 डिग्री
जोधपुर 40.2 डिग्री
बाड़मेर 41.0 डिग्री
अजमेर 39.8 डिग्री
चूरू 42.0 डिग्री
कोटा 40.4 डिग्री
वहीं शाम होते होते मौसम का मिजाज बदलता नजर आया .करीब पांच मिनट तक हुई बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रविवार को भी पारा चढ़ सकता है.