ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में इस बार बढ़ा सुभाष बहेडिया की जीत का अंतर...पिछली बार से दोगुने मत से दी कांग्रेस का मात

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने वाले सांसद सुभाष बहेडिया 2014 लोकसभा चुनाव में जीत के मतों के अंतर से दोगुने से भी ज्यादा मतों के साथ इस बार विजयी हुए. भीलवाड़ा से भाजपा के सांसद इस बार 6,12,000 मतों से विजय होकर राजस्थान में सबसे बड़ी जीत के अंतर से विजय होने वाले सांसद बने.

author img

By

Published : May 24, 2019, 9:30 AM IST

भीलवाड़ा में इस बार बढ़ा सुभाष बहेडिया की जीत का अंतर

भीलवाड़ा. भाजपा से तीसरी बार सांसद बने सुभाष बहेडिया गत लोकसभा चुनाव में विजयी हुए मतों के अंतर से दोगुने से भी ज्यादा मतों से इस बार विजय हुए. गत लोकसभा चुनाव के वर्ष 2014 की अगर बात करें तो उस समय सांसद सुभाष बहेडिया के सामने कांग्रेस के वर्तमान खेल युवा मामलात के मंत्री अशोक चांदना चुनाव मैदान में थे. उस समय सांसद सुभाष बहेड़िया को 6,30,317 मत मिले वहीं अशोक चांदना को 3,84,053 मत मिले थे. उस समय 2,46,264 मतों से सुभाष बहेडिया विजय होकर दूसरी बार संसद में पहुंचे थे.

भीलवाड़ा में इस बार बढ़ा सुभाष बहेडिया की जीत का अंतर

वहीं इस बार हुए चुनाव परिणाम की अगर बात करें तो इस बार सांसद सुभाष बहेडिया के सामने कांग्रेस के वर्तमान जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा चुनाव मैदान में थे. इस बार भाजपा के सांसद सुभाष बहेडिया को 9,38,160 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को 3,26,160 मत मिले. बहेड़िया 6,12,000 मतों के अंतर से जीत हासिल कर राज्य में सबसे बड़ी जीत से विजय होने वाले सांसद बने.

अब देखना यह होगा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा मतों की जीत के अंतर से विजय होने वाले साथ ही तीसरी बार लगातार संसद पहुंचने वाले सुभाष बहेडिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलती है या नहीं.

भीलवाड़ा. भाजपा से तीसरी बार सांसद बने सुभाष बहेडिया गत लोकसभा चुनाव में विजयी हुए मतों के अंतर से दोगुने से भी ज्यादा मतों से इस बार विजय हुए. गत लोकसभा चुनाव के वर्ष 2014 की अगर बात करें तो उस समय सांसद सुभाष बहेडिया के सामने कांग्रेस के वर्तमान खेल युवा मामलात के मंत्री अशोक चांदना चुनाव मैदान में थे. उस समय सांसद सुभाष बहेड़िया को 6,30,317 मत मिले वहीं अशोक चांदना को 3,84,053 मत मिले थे. उस समय 2,46,264 मतों से सुभाष बहेडिया विजय होकर दूसरी बार संसद में पहुंचे थे.

भीलवाड़ा में इस बार बढ़ा सुभाष बहेडिया की जीत का अंतर

वहीं इस बार हुए चुनाव परिणाम की अगर बात करें तो इस बार सांसद सुभाष बहेडिया के सामने कांग्रेस के वर्तमान जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा चुनाव मैदान में थे. इस बार भाजपा के सांसद सुभाष बहेडिया को 9,38,160 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को 3,26,160 मत मिले. बहेड़िया 6,12,000 मतों के अंतर से जीत हासिल कर राज्य में सबसे बड़ी जीत से विजय होने वाले सांसद बने.

अब देखना यह होगा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा मतों की जीत के अंतर से विजय होने वाले साथ ही तीसरी बार लगातार संसद पहुंचने वाले सुभाष बहेडिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलती है या नहीं.

Intro:गत लोकसभा से इस बार जीत का बढा अंतर

दोगुने से भी अधिक मतों से विजय हुए सांसद सुभाष बहेडिया

भीलवाड़ा - भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने वाले सांसद सुभाष बहेडिया गत लोकसभा चुनाव मैं जीत के मतों के अंतर से दुगुने से भी ज्यादा मतों के जीत के अंतर से इस बार विजय हुए। भीलवाड़ा से भाजपा के सांसद इस बार 6,12000 मतों से विजय होकर राजस्थान में सबसे बड़ी जीत के अंतर से विजय होने वाले सांसद बने।


Body:भाजपा से तीसरी बार सांसद बने सुभाष बहेडिया गत लोकसभा चुनाव में विजई हुए मतों के अंतर से दुगने से भी ज्यादा मतों से इस बार विजय हुये । गत लोकसभा चुनाव के वर्ष 2014 की अगर बात करें तो उस समय सांसद सुभाष बहेडिया के सामने कांग्रेश के वर्तमान खेल युवा मामलात के मंत्री अशोक चांदना चुनाव मैदान में थे । उस समय सांसद सुभाष बहेड़िया को 6,30,317 मत मिले वहीं अशोक चांदना को 3,84,053 मत मिले थे उस समय 2,46,264 मतों से सुभाष बहेडिया विजय होकर दूसरी बार संसद में पहुंचे थे।
वहीं इस बार हुए चुनाव परिणाम की अगर बात करें तो इस बार सांसद सुभाष बहेडिया के सामने कांग्रेश के वर्तमान जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा चुनाव मैदान में थे । इस बार भाजपा के सांसद सुभाष बहेडिया को 9,38,160 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को 3,26,160 मत मिले । बहेड़िया 6,12,000 मतों की जीत के अंतर से जीत हासिल कर राज्य में सबसे बड़ी जीत से विजय होने वाले सांसद बने।

अब देखना यह होगा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा मतों की जीत के अंतर से विजय होने वाले तीसरी बार संसद पहुंचने वाले सुभाष बहेडिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलती है या नहीं ।

सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

पीटीसी - सोमदत त्रिपाठी, भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.