बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची देर रात जारी होने के बाद आज सुबह बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पैतृक गांव जसोल में सैकड़ों लोगों मानवेंद्र सिंह को बधाई और माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान लोगों ने मानवेंद्र सिंह के साथ ही जसवंत सिंह, स्वाभिमान और कांग्रेस की जमकर नारे लगाए.
मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरीके की बातें की जा रही थी कि उनका टिकट जोधपुर से होगा या भाजपा में जाएंगे वह महज 1 तरीके की अफवाह थी क्योंकि मुझे बाड़मेर की जनता पर पूरा भरोसा था. जो फीडबैक पार्टी के पास गया था उसमें मेरा नाम सिंगल पैनल में था लिहाजा मेरा टिकट पक्का था. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर गांव हर ढाणी में इंसानों के साथियों के लिए पानी पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
मानवेंद्र सिंह ने अपने टिकट घोषणा के बारे में कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अशोक गहलोत, सचिन पायलट और बाड़मेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखी.
मानवेंद्र सिंह ने कहा उनकी और राहुल गांधी की दोस्ती पहले भी अच्छी थी और आगे भी अच्छी रहेगी. इस दौरान जब प्रियंका गांधी को लेकर मानवेंद्र से सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि प्रियंका गांधी की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री के लिए मैं स्वागत करता हूं. उनको यूपी के साथ ही राजस्थान के साथ पूरे देश में प्रचार प्रसार करना चाहिए.